आजमगढ़: नॉन वेंडिंग जोन में लग रहीं दुकानें, जाम से लोग हलकान

आजमगढ़, अमृत विचार। शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने की कवायद सफल होती नहीं दिख रही है। प्रशासन की ओर से घोषित वेंडिंग और नॉन वेंडिंग जोन का पालन नहीं हो रहा है। हाल ये है कि पूरे अभियान की कमान संभालने वाले जिम्मेदार पालन ही नहीं करा पा रहे हैं। ऐसे में …
आजमगढ़, अमृत विचार। शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने की कवायद सफल होती नहीं दिख रही है। प्रशासन की ओर से घोषित वेंडिंग और नॉन वेंडिंग जोन का पालन नहीं हो रहा है। हाल ये है कि पूरे अभियान की कमान संभालने वाले जिम्मेदार पालन ही नहीं करा पा रहे हैं। ऐसे में जहां-तहां ठेले वाले खड़े दिख रहे हैं। नॉन वेंडिंग जोन के बोर्ड के पास भी दुकानें सजी हैं। इसके कारण शहर की कई प्रमुख सड़कों पर जाम जैसे हालात हो जा रहे हैं।
जिला प्रशासन की ओर से शहर के कई हिस्सों में वेंडिंग जोन व नॉन वेंडिंग जोन चिह्नित किए गए हैं। नरौली पुल चौराहा से लेकर गिरिजाघर तिराहा तक, दीवानी गेट से डाक बंगला तक नॉन वेंडिंग जोन चिह्नित कर बोर्ड लगाए गए हैं। वहीं गिरिजा घर से ठंडी सड़क मार्ग पर वेंडिंग जोन, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने रास्ते पर नाइट वेंडिंग जोन के बोर्ड लगाए गए हैं। जिला प्रशासन की ओर से शुरू हुई कवायद को अभी तक पूरा नहीं किया जा सका है। नतीजा शहर के प्रमुख मार्गों पर दुकानें सज रही हैं। जिसके कारण हर दिन शहर को जाम से जूझना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें-लखनऊ : मध्य कमान कैंटोनमेंट एरिया में बढ़े डेंगू-बुखार के मरीज