लखनऊ : मध्य कमान कैंटोनमेंट एरिया में बढ़े डेंगू-बुखार के मरीज

लखनऊ : मध्य कमान कैंटोनमेंट एरिया में बढ़े डेंगू-बुखार के मरीज

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी लखनऊ का सबसे स्वच्छ क्षेत्र मध्य कमान कैंट एरिया में भी डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ी है। ऐसे में बचाव कार्य की समीक्षा करते हुए कैंटोनमेंट बोर्ड के अधिकारियों ने बैठक की है। कैंटोनमेंट बोर्ड के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र सदर के पिगरी, हाता जवाहर सिंह समेत अन्य इलाकों में बुखार …

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी लखनऊ का सबसे स्वच्छ क्षेत्र मध्य कमान कैंट एरिया में भी डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ी है। ऐसे में बचाव कार्य की समीक्षा करते हुए कैंटोनमेंट बोर्ड के अधिकारियों ने बैठक की है। कैंटोनमेंट बोर्ड के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र सदर के पिगरी, हाता जवाहर सिंह समेत अन्य इलाकों में बुखार पीड़ितों की संख्या में इजाफा हुआ है।

कैंटोनमेंट क्षेत्र के जनरल अस्पताल में भर्ती है मरीज

डेंगू बुखार पीड़ित कैंटोनमेंट जनरल हॉस्पिटल के साथ मेडिकल कॉलेज और निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। तीन-चार दिन से सदर की विभिन्न बस्तियों सहित तोपखाना, रजमन, मोहनगंज, छोटी, बड़ी लाल कुर्ती, कसाईबाड़ा और हाता रामदास में भी बुखार पीड़ितों की संख्या बढ़ने लगी है। मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।

यह भी पढ़ें:- हमीरपुर में डेंगू का डंका: महामारी एक्ट के तहत स्वास्थ्य विभाग ने 18 लोगों को थमाया नोटिस

ताजा समाचार