इटावा : निकाय चुनावों में बढ़े 17984 मतदाता, सूची जारी

इटावा : निकाय चुनावों में बढ़े 17984 मतदाता, सूची जारी

अमृत विचार, इटावा। जिले में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम पूरा कर लिया गया है। जिले की तीन नगरपालिका तथा तीन नगर पंचायतों में कुल मिलाकर 17984 मतदाता बढे है। । इटावा नगरपालिका में सबसे ज्यादा और जसवंतनगर में सबसे कम मतदाता बढ़े हैं। पुनरीक्षण अभियान के दौरान 44177 …

अमृत विचार, इटावा। जिले में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम पूरा कर लिया गया है। जिले की तीन नगरपालिका तथा तीन नगर पंचायतों में कुल मिलाकर 17984 मतदाता बढे है। । इटावा नगरपालिका में सबसे ज्यादा और जसवंतनगर में सबसे कम मतदाता बढ़े हैं।

पुनरीक्षण अभियान के दौरान 44177 नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए जबकि 26193 मतदाताओं के नाम उनके नगर क्षेत्र में न रहने के कारण हटाए गए। इस तरह 17984 मतदाता बढ़े हैं। सहायक निर्वाचन अ धिकारी पंचायत कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इटावा में सबसे अधिक 11167 मतदाता बढ़े हैं।

नगर पालिका परिषद भरथना में 7381 और जसवंतनगर नगर पालिका क्षेत्र में सबसे कम 3609 नए मतदाताओं के नाम शामिल किए गए हैं। नगर पंचायतों में सबसे ज्यादा 2384 नाम बकेवर में, नगर पंचायत इकदिल में 1998, और नगर पंचायत लखना में 1217 मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं। जिले के सभी क्षेत्रों में कुल मिलाकर 3771 मतदाताओं के नामों में संशोधन किया गया है। अब यह मतदाता सूची तैयार हो गई है।

यह भी पढ़ें:- बरेली: निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटा आयोग, तमिलनाडु, झारख‍ंड और बिहार से आईं EVM-वीवीपैट मशीनें