मुरादाबाद : बी.टेक के छात्रों को इंडस्ट्रियल विजिट कराई

मुरादाबाद : बी.टेक के छात्रों को इंडस्ट्रियल विजिट कराई

मुरादाबाद,अमृत विचार। एमआईटी कॉलेज के मेकैनिकल विभाग के द्वितीय, तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को सीएल गुप्ता प्राइवेट लिमिटेड में इंडस्ट्रियल विजिट कराई गयी। इस इंडस्ट्रियल विजिट का उदेश्य विद्यार्थियों को औद्योगिक व्यवहारिक एक्सपोजर कराना था। जिससे कि वह कास्टिंग के माध्यम से होने वाले उत्पादन की गतिविधियों को देख व परख सके। कंपनी के इंडस्ट्रियल …

मुरादाबाद,अमृत विचार। एमआईटी कॉलेज के मेकैनिकल विभाग के द्वितीय, तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को सीएल गुप्ता प्राइवेट लिमिटेड में इंडस्ट्रियल विजिट कराई गयी। इस इंडस्ट्रियल विजिट का उदेश्य विद्यार्थियों को औद्योगिक व्यवहारिक एक्सपोजर कराना था। जिससे कि वह कास्टिंग के माध्यम से होने वाले उत्पादन की गतिविधियों को देख व परख सके।

कंपनी के इंडस्ट्रियल इंजिनियरिंग के विभागाध्यक्ष अरूण श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को मेटल कास्टिंग से बने विभिन्न उत्पादों को तैयार करने की प्रक्रिया को समझाया गया। बताया कि किस तरीके से कच्चा मेटल आता है उसको डाई कास्टिंग, पॉलिशिंग की सहयता से विभिन्न आकारो में ढाला जाता है l इसके साथ उन्होंने अपनी औद्योगिक स्ट्रेटीजीज पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को उनके भविष्य के प्रति उद्देश्य को प्राथमिकता देने की सलाह दी।

कंपनी की एच.आर पंकज शर्मा ने छात्र-छात्राओं को औद्योगिक कार्य से सम्बंधित जानकारी दी। जिसमे उन्होंने विभिन्न प्रकार के उत्पादों के बारें में और उनके बनाने की विधि के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर डॉ रोहित गर्ग और विभागाध्यक्ष डा मुनीश छाबड़ा ने छात्रों का उत्साहवर्घन किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । विजिट का संचालन शुभम व्यास और गणेश कुमार शर्मा ने किया।

ये भी पढ़ें : हापुड़ में भर्ती बीमार पति, मुरादाबाद में पत्नी व बेटी ने खा लिया जहर…महिला की मौत