अयोध्या : कैदियों की सुविधा के लिए खुली जेल शुरू करने पर हो रहा विचार : सुरेश राही

अमृत विचार, अयोध्या। शनिवार सुबह अयोध्या पहुंचे प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने रामलला व हनुमानगढ़ी का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद से ही सरकार जेलों में कदियों की सुविधाओं पर ध्यान देने के साथ ही जेलों के स्तर में लगातार सुधार कर रही है। जेलों में …
अमृत विचार, अयोध्या। शनिवार सुबह अयोध्या पहुंचे प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने रामलला व हनुमानगढ़ी का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद से ही सरकार जेलों में कदियों की सुविधाओं पर ध्यान देने के साथ ही जेलों के स्तर में लगातार सुधार कर रही है। जेलों में अब व्यवस्थाएं पहले से बेहतर हुई है। उन्होंने कहा कि कैदियों की सुविधाओं के लिए सरकार खुली जेल शुरू करने की योजना पर विचार चल रहा है।
उन्होंने कहा कि जेलों में निरुद्ध कैदियों का मन हो सके और वे अच्छे कार्यों में लगे, इसी सोच के भाजपा की सरकार ने जेलों में गायत्री मंत्र की शुरुआत की। शनिवार को सुबह जनपद के सर्किट हाउस पहुंचे कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही कोे गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
सर्किट हाउस से निकल सीधे हनुमानगढ़ी गए, जहां उन्होंने बजरंगबली के समक्ष माथा टेका और आशीर्वाद लिया, इसके बाद उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला का दर्शन-पूजन किया। दर्शन-पूजन के बाद वह पुन: सर्किट हाउस पहुंचकर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
यह भी पढ़ें:- सजा पूरी करने के बाद रोजगार से जुड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो बंदी: कारागार मंत्री