मुरादाबाद: PPS से आईजी बनने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं पूनम

अमृत विचार, मुरादाबाद। पुलिस अकादमी की डीआईजी पूनम श्रीवास्तव पीपीएस से आईजी पद पर प्रमोशन पाने वाली यूपी की पहली महिला पुलिस अधिकारी बन गई हैं। शुक्रवार को पुलिस अकादमी के एडीजी जयनारायण सिंह ने पूनम श्रीवास्तव के कंधे पर तलवार व स्टार लगाकर शुभकामनाएं दीं। यह भी पढ़ें- मुरादाबाद: बी.टेक के विद्यार्थियों को दिया …
अमृत विचार, मुरादाबाद। पुलिस अकादमी की डीआईजी पूनम श्रीवास्तव पीपीएस से आईजी पद पर प्रमोशन पाने वाली यूपी की पहली महिला पुलिस अधिकारी बन गई हैं। शुक्रवार को पुलिस अकादमी के एडीजी जयनारायण सिंह ने पूनम श्रीवास्तव के कंधे पर तलवार व स्टार लगाकर शुभकामनाएं दीं।
यह भी पढ़ें- मुरादाबाद: बी.टेक के विद्यार्थियों को दिया इंडस्ट्री उपयोगी तकनीकों का ज्ञान
पुलिस अकादमी की एएसपी मोनिका चड्ढा ने बताया कि बीते दिनों शासन ने यूपी काडर के तीन पुलिस अफसरों को आईजी पद पर प्रोन्नति दी है। तीन अफसरों में एक नाम पुलिस अकादमी की डीआईजी रहीं पूनम श्रीवास्तव का भी है। शुक्रवार को पुलिस अकादमी के प्रशासनिक भवन के मंथन हाल में निदेशक, एडीजी जेएन सिंह ने पूनम श्रीवास्तव के कंधे पर चिह्न लगाया।
आईजी पूनम श्रीवास्तव ने बताया कि वह वर्ष 1986 बैच की पीपीएस व 2004 बैच की आईपीएस अफसर हैं। मूलरूप से प्रयागराज की रहने वाली पूनम श्रीवास्तव की पढ़ाई पैतृक शहर में हुई। भूगोल विषय से परास्नातक करने के बाद उन्होंने जेआरएफ भी क्वालीफाई किया।
मेधावी छात्रा के रूप में पहचान बनाने के बाद उन्होंने प्रांतीय पुलिस सेवा की परीक्षा पास की। लंबे समय से डीआईजी पुलिस अकादमी के पद पर तैनात रहीं पूनम श्रीवास्तव सीओ बनारस, मेरठ में एसपी ट्रैफिक, पीएसी मुरादाबाद की विभिन्न कंपनियों में डिप्टी कमांडेंट व कमांडेंट के पद पर कार्यरत रहीं।
विभागीय अधिकारी बताते हैं कि प्रांतीय पुलिस सेवा से आईपीएस बनने वाली यूपी पुलिस की कोई भी महिला अधिकारी इसके पूर्व आईजी पद पर नहीं आसीन हुई है। पूनम श्रीवास्तव के आईजी बनने पर पुलिस अकादमी के अधिकारियों व कर्मचारियों में जश्न का माहौल रहा।
यह भी पढ़ें- मुरादाबाद: पत्नी से झगड़ा होने पर युवक ने मौत को गले लगाया