हरिद्वार: तेज बारिश से हर की पौड़ी पर दीवार गिरी, घाट पर फैला मलबा

हरिद्वार: तेज बारिश से हर की पौड़ी पर दीवार गिरी, घाट पर फैला मलबा

हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार में सोमवार की रात तेज बारिश के कारण हर की पौड़ी ब्रह्मा कुंड के सामने घाट के ऊपर बनाई गई दीवार ढह गई जिससे दीवार का मलबा घाट पर फैल गया। हर की पौड़ी पर इन दिनों भारी भीड़ रहती है। कावड़ मेला लगने के कारण करोड़ों यात्री हर की पौड़ी …

हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार में सोमवार की रात तेज बारिश के कारण हर की पौड़ी ब्रह्मा कुंड के सामने घाट के ऊपर बनाई गई दीवार ढह गई जिससे दीवार का मलबा घाट पर फैल गया। हर की पौड़ी पर इन दिनों भारी भीड़ रहती है। कावड़ मेला लगने के कारण करोड़ों यात्री हर की पौड़ी क्षेत्र में घूमते रहते हैं परंतु इस बार कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के कारण हर की पौड़ी क्षेत्र में यात्रियों की आवाजाही दो दिन से बंद थी।

सोमवती अमावस्या पर प्रशासन ने लोगों को हर की पौड़ी पर स्नान करने के लिए प्रतिबंधित कर दिया था जिस कारण इस हादसे का कोई बड़ा असर नहीं हुआ। स्थानीय प्रशासन मलबा हटाने का काम कर रहा है हालांकि हर की पौड़ी पर रोजमर्रा की होने वाली आरती पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। वहां पर पूजा अर्चना आरती सामान्य रूप से की जाएगी।

वहीं गंगा सभा के पदाधिकारियों का कहना है कि देर रात हुई इस घटना से मलवा घाट पर गिरने से वहां पर कुछ समय के लिए लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया है मलबा साफ होने के बाद वहां पर सामान्य स्थिति बहाल हो जाएगी यद्यपि गंगा आरती अपने निर्धारित समय पर ही होगी।

गौरतलब है कि हरिद्वार में इन दिनों भूमिगत केबल लाइनों को बिछाने का काम चल रहा है। इसके अलावा गैस पाइप लाइन भी बिछाई जा रही है । माना जा रहा है इन कार्यों के लिए जगह-जगह किए जा रहे गड्ढों के कारण तेज बारिश का पानी इस दीवार की नींव तक पहुंच गया और दबाव के कारण करीब 80 मीटर दीवार ढह गई।

ताजा समाचार

प्रतापगढ़: खेलने के दौरान गला कसने से मासूम की मौत, परिवार में कोहराम
मध्यप्रदेश सरकार ने विक्रम विश्वविद्यालय का नाम बदलकर किया 'सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय' 
दिल्ली में भाजपा सरकार बनने से राम राज्य की शुरुआत हुई: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
Kanpur: निर्माण कार्य रोकने पर दो पक्षों में जमकर बवाल, पथराव के साथ हुई मारपीट, 39 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बाराबंकी: बाबू केडी सिंह संग्रहालय के लिए पांच करोड़ जारी, खेल प्रेमियों में दौड़ी खुशी की लहर    
दुधवा में मिला अत्यंत दुर्लभ प्रजाति का लंबी नथनी वाला बेल सांप, वन अधिकारियों ने भारतीय वन्यजीव संरक्षण के लिए बताया महत्वपूर्ण खोज