बरेली कॉलेज में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध, जंजीर से जड़ा

बरेली कॉलेज में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध, जंजीर से जड़ा

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज परिसर में तेज रफ्तार दौड़ने वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। गुरुवार को प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम ने परिसर में बैरियर के अंदर आने वाले वाहनों पर सख्ती की और सभी को वापस लौटा दिया। इसके अलावा जो वाहन पहले से खड़े मिले, उन्हें जंजीर से जड़ दिया …

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज परिसर में तेज रफ्तार दौड़ने वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। गुरुवार को प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम ने परिसर में बैरियर के अंदर आने वाले वाहनों पर सख्ती की और सभी को वापस लौटा दिया। इसके अलावा जो वाहन पहले से खड़े मिले, उन्हें जंजीर से जड़ दिया गया और स्पष्टीकरण के बाद ही छोड़ा गया।

यह भी पढ़ें- बरेली: तकनीकी खामी हुई दूर, पहले दिन हुए सिर्फ तीन आरक्षण

इसके अलावा परिसर में छात्र संगठनों के सदस्या कैंप भी हटा दिए गए। इसको लेकर दो संगठनों में तनाव हो गया था और दोनों एक दूसरे की प्रॉक्टोरियल बोर्ड से शिकायत की थी। बुधवार को कॉलेज में एक छात्र ने तेज रफ्तार में कार दौड़ाई थी, जिसमें एक शिक्षक बाल-बाल बच गए थे। विरोध पर छात्रनेता ने शिक्षक से अभद्रता भी की थी। इसके बाद ही सख्ती की गई।

चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे ने बताया कि कॉलेज परिसर में वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है। बैरियर पर ही चेक किया जाएगा। उनका कहना है कि अभी छात्रों के आईकार्ड वितरित किए जा रहे हैं। कुछ दिनों बाद बिना आईकार्ड प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य भी बैरियर पर चेकिंग करेंगे।

यह भी पढ़ें- बरेली: सरकारी तालाब पर कब्जे के मामले में पूर्व विधायक सुल्तान बेग बरी