बरेली: जिला अस्पताल में करवा पाएंगे कोविड वैक्सीनेशन, शासन की ओर से भेजी गईं 13500 डोज
बरेली, अमृत विचार। जिले में कोरोना का प्रकोप कम होने के बाद कोविड वैक्सीनेशन की रफ्तार भी थम गई थी। इसका मुख्य कारण था कि शासन की ओर से वैक्सीन की डोज उपलब्ध नहीं कराई जा रही थीं लेकिन अब दोबारा से जिला अस्पताल के बर्न वार्ड स्थित वैक्सीनेशन केंद्र पर कोविड वैक्सीनेशन शुरू हो …
बरेली, अमृत विचार। जिले में कोरोना का प्रकोप कम होने के बाद कोविड वैक्सीनेशन की रफ्तार भी थम गई थी। इसका मुख्य कारण था कि शासन की ओर से वैक्सीन की डोज उपलब्ध नहीं कराई जा रही थीं लेकिन अब दोबारा से जिला अस्पताल के बर्न वार्ड स्थित वैक्सीनेशन केंद्र पर कोविड वैक्सीनेशन शुरू हो गया है।
गौरतलब ये है कि शासन की ओर से विभाग को कुल 32500 को-वैक्सीन की डोज भेजी गईं हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रशांत रंजन ने बताया कि को-वैक्सीन की 32500 डोज प्राप्त हो गई हैं। फिलहाल जिला अस्पताल स्थित केंद्र पर 500 डोज दी गईं हैं, पूर्व में बने वैक्सीनेशन के जिस केंद्र से डोज की मांग की जाएगी वहां तुरंत डोज भेज दी जाएंगी।
यह भी पढ़ें- बरेली: 41 गांवों में डेंगू का प्रकोप, संदिग्ध बुखार से हो रहीं मौतें