ICC ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुए ये खिलाड़ी, विराट कोहली को पहली बार मिला मौका

दुबई। चैम्पियन बल्लेबाज विराट कोहली, एशिया कप विजेता जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा को गुरुवार को आईसीसी ‘महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ के पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया। वहीं साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर, जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा और पाकिस्तान की निदा डार को भी नॉमिनेट किया है। ये नामांकन अक्टूबर महीने के लिए किए …
दुबई। चैम्पियन बल्लेबाज विराट कोहली, एशिया कप विजेता जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा को गुरुवार को आईसीसी ‘महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ के पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया। वहीं साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर, जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा और पाकिस्तान की निदा डार को भी नॉमिनेट किया है। ये नामांकन अक्टूबर महीने के लिए किए गए हैं। कोहली को पहली बार नामांकन मिला है जिन्होंने आईसीसी टी20 विश्व कप में पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ शानदार पारियां खेली।
Virat Kohli has been nominated for Icc Men's Player of The Month for October.
King kohli deserve it ?❤#ViratKohli? #KingKohli #T20WorldCup #davidmiller pic.twitter.com/l6hWxBhQnp
— ?V͙i͙r͙a͙t͙i͙a͙n͙♟ (@ayush_viratian) November 3, 2022
?? ?? ??
Top performers from the ongoing #T20WorldCup are the nominees for the ICC Men's Player of the Month for October 2022 ?#ICCPOTM
— ICC (@ICC) November 3, 2022
वहीं रोड्रिग्स और शर्मा को महिला एशिया कप में भारत की खिताबी जीत में शानदार प्रदर्शन के लिये नामांकित किया गया। रोड्रिग्स ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाये जबकि शर्मा प्लेयर आफ द टूर्नामेंट रही जिन्होंने सर्वाधिक विकेट लिये। कोहली ने अक्टूबर में 205 रन बनाये। उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ नाबाद 62 रन बनाये। वहीं मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ 53 गेंद में 82 रन बनाये।
? Two Women's Asia Cup champions
? An all-round superstarUnveiling the nominees for the ICC Women's Player of the Month for October 2022 ?#ICCPOTM
— ICC (@ICC) November 3, 2022
दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा को भी कोहली के साथ नामांकन मिला है। महिला क्रिकेट में रोड्रिग्स ने एशिया कप में आठ मैचों में 217 रन बनाये। शर्मा ने 7 . 69 की औसत से 13 विकेट लिये। इस वर्ग में पाकिस्तान की निदा डार भी पुरस्कार की दौड़ में हैं।
ये भी पढ़ें : विराट कोहली के मुरीद हुए शेन वॉटसन, टी20 विश्व कप में रिकॉर्ड को बताया- गजब