बरेली: हाथरस में कार और ट्रक की टक्कर, बरेली के तीन श्रृद्धालुओं की मौत

बरेली: हाथरस में कार और ट्रक की टक्कर, बरेली के तीन श्रृद्धालुओं की मौत

बरेली, अमृतविचार। राजस्थान के खाटू श्याम धाम में दर्शन करने जा रहे थे। बरेली के श्रृद्धालुओं की कार की हाथरस में ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बरेली के तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना से कोहराम मच गया। ये भी पढ़ें:-बरेली: तेज रफ्तार बाइक सवार ने महिला को …

बरेली, अमृतविचार। राजस्थान के खाटू श्याम धाम में दर्शन करने जा रहे थे। बरेली के श्रृद्धालुओं की कार की हाथरस में ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बरेली के तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना से कोहराम मच गया।

ये भी पढ़ें:-बरेली: तेज रफ्तार बाइक सवार ने महिला को मारी टक्कर, मौत, चालक गंभीर रूप से घायल

राजस्थान के खाटू श्याम धाम में दर्शन करने जा रहे बरेली के श्रृद्धालुओं की कार हाथरस में ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवार 26 वर्षीय जय प्रताप पुत्र भानू प्रताप निवासी बन्नूवाल नगर थाना इज्जतनगर, 35 वर्षीय अभिषेक सक्सेना पुत्र गोपाल निवासी खलीलपुर रोड थाना सीबीगंज और 27 वर्षीय आशीष मौर्य पुत्र शंकर लाल निवासी ग्राम खैलम थाना अलीगंज की मौत हो गई।

जबकि मनोज शर्मा पुत्र राम शरण शर्मा निवासी आकांक्षा इंक्लेव थाना इज्जतनगर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल के छोटे भाई सर्वेश ने बताया की जिन लोगों की मौत हुई है, वे सभी बरेली में एक कार कंपनी में नौकरी करते थे।

हाथरस में हुई सड़क दुर्घटना में अभिषेक सक्सेना के निधन की खबर परिवार वालों पर वज्रपात की तरह थी। शाम मृतक का शव जब उनके सीबीगंज खलीलपुर रोड स्थित आवास पर पहुंचा तो माहौल गमगीन हो गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। मृतक अभिषेक घर में अकेले कमाने वाला थे,वह शाहजहांपुर स्थित एकेसी हुंडई में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत थे।

मृतक अभिषक सक्सेना की फोटो
मृतक अभिषक सक्सेना की फोटो

घर में पिता गोपाल सक्सेना, मां बिना सक्सेना व बहन रूपल सक्सेना है। परिजनों ने बताया कि मृतक के पिता पहले सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे लेकिन इन दिनों वह घर पर ही रहते हैं। घर की सारी जिम्मेदारी अभिषेक के ऊपर ही थी। वह घर के बड़ों से आशीर्वाद लेकर खाटू श्याम के दर्शन के लिए निकले थे लेकिन रास्ते में ही बड़ी अनहोनी हो गई।

हाथरस पुलिस का जब फोन गुरुवार सुबह जब मृतक के पिता के पास आया तो एक बार तो उन्हें घटना पर विश्वास ही नहीं हुआ। कुछ देर समझने के बाद माता-पिता दोनों हाथरस के लिए रवाना हो गए। शाम मृतक का पार्थिव शरीर सीबीगंज स्थित आवास पर पहुंचा तो वहां चीख-पुकार मच गई। मृतक के रिश्तेदार परिजनों को ढांढस बधा रहे थे।

ये भी पढ़ें:-बरेली: बगैर सुरक्षा के किया जा रहा फ़्लाइओवर का निर्माण कार्य, हादसे का डर हर वक्त

ताजा समाचार

उन्नाव में आधे से अधिक परीक्षार्थियों ने छोड़ी पीसीएस-प्री की परीक्षा: CCTV से रखी गई नजर, पुलिस व स्टेटिक मजिस्ट्रेट रहे अलर्ट
हादसे में युवक की मौत, बचने के लिए खेत में दफना दिया शव: कानपुर के चकेरी में परिजनों ने किया हंगामा
Allu Arjun: अल्लू अर्जुन के घर पर तोड़फोड़, प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काटने से पहले प्रेमिका ने किया था यह काम, जानिये पूरा मामला
संघ प्रमुख के बयान पर भड़के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद, कहा- सत्ता मिल गई तो दे रहें मंदिर न ढूंढ़ने की नसीहत
PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री मोदी कुवैत की यात्रा संपन्न कर स्वदेश रवाना, इन मुद्दा पर हुआ समझौता