Bareilly: सड़क हादसे में दीवान की मौत, ड्यूटी से जा रहे थे घर

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

फतेहगंज पश्चिमी, अमृत विचार: अगरास-शंखा रोड पर एएनए काॅलेज के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार थाना शाही के दीवान की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

दीवान थाना से बरेली शहर अपने आवास पर लौट रहे थे। थाना शाही के दीवान वाजिद हुसैन (38) बरेली शहर के इंक्लेव काॅलोनी में रहते थे। शुक्रवार देर रात करीब साढ़े 10:30 बजे वह बाइक से बरेली लौट रहे थे। अगरास-शंखा रोड पर एएनए इंजीनियरिंग काॅलेज के पास उनकी बाइक में किसी वाहन ने टक्कर मार दी। वह बाइक समेत उछालकर खाई में गिर गए। सिर में गंभीर चोट आने से उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वर्दी पर लगी नेम प्लेट से उनकी पहचान हुई। मौत की सूचना से थाना शाही में शोक की लहर दौड़ गई है।

यह भी पढ़ें- मशहूर शायर प्रोफेसर वसीम बरेलवी को मिला भारत शिक्षा सम्मान

संबंधित समाचार