दुस्साहस : किशोरी को भगा ले गया मदरसे का मौलवी ,केस दर्ज

अमृत विचार, लालगंज (रायबरेली)। मदरसे में तालीम लेने आई एक किशोरी को भगा ले जाने का आरोप मदरसे के मौलवी पर लगा है। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करके मौलवी और किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना के बाद मदरसे में तालीम लेने वाले बच्चों के अभिभावकों में हड़कंप मचा हुआ …
अमृत विचार, लालगंज (रायबरेली)। मदरसे में तालीम लेने आई एक किशोरी को भगा ले जाने का आरोप मदरसे के मौलवी पर लगा है। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करके मौलवी और किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना के बाद मदरसे में तालीम लेने वाले बच्चों के अभिभावकों में हड़कंप मचा हुआ है।
घटना कस्बे के अली नगर स्थित मदरसा गरीब नवाज का है। इस मदरसे में पड़ोस की एक किशोरी तालीम लेने आती थी। विगत दिनों मदरसे में आई किशोरी वापस घर नहीं पहुंची। देर शाम तक परिजन उसका इंतजार करते रहे। उसके बाद किशोरी की तलाश शुरू की। तब पता चला कि मदरसे का मौलवी भी गायब है।
परिजनों द्वारा लोकलाज के कारण इस बात को छिपाए रखा और अपने स्तर से खोजबीन की तो पता चला कि किशोरी और मौलवी दोनो बंगाल प्रांत के किसी शहर में है। परेशान होकर परिवार के लोग कोतवाली पहुंचे , उसके बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि मदरसे के मौलवी तारिक अनवर के विरुद्ध किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज किया गया है। दोनो की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-बरेली: पिता ने बेची कार, किशोरी पांच लाख रुपये लेकर फरार, रिपोर्ट दर्ज