अयोध्या: लोगों के लिए समस्या बना कचरा, सता रहा संक्रामक रोगों का डर

पूराबाजार/अयोध्या, अमृत विचार। पूराकलंदर क्षेत्र के जमूरतगंज-बिल्हारघाट मार्ग पर फैली गंदगी के कारण लोगों को संक्रामक रोगों का डर सताने लगा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम का कूड़ा-कचरा अकवारा व कोड़री चौराहे के पास सड़क के किनारे फेंका जा रहा है, जिसके कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा …
पूराबाजार/अयोध्या, अमृत विचार। पूराकलंदर क्षेत्र के जमूरतगंज-बिल्हारघाट मार्ग पर फैली गंदगी के कारण लोगों को संक्रामक रोगों का डर सताने लगा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम का कूड़ा-कचरा अकवारा व कोड़री चौराहे के पास सड़क के किनारे फेंका जा रहा है, जिसके कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं मच्छर जनित रोगों का खतरा भी बढ़ गया है।
मंगलवार को महेशपुर के पूर्व प्रधान ने जिलाधिकारी को पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में महेशपुर गांव के पूर्व प्रधान व अधिवक्ता अजय कुमार वर्मा ने कहा कि जमूरतगंज-बिल्हारघाट मार्ग पर अकवारा गांव के पास उत्तर तरफ व कोड़री चौराहा के पास दक्षिण तरफ सड़क के किनारे गड्ढे में नगर निगम की ओर से कूड़े को फेंका गया है, जिससे राहगीरों व विद्यालय आने जाने वाले छात्र-छात्राओं को मुंह व नाक बंद करके आना जाना पड़ रहा है।
पिछले दिनों भारी बरसात बरसात के चलते कोड़री चौराहे पर गड्ढे में फेंके गए कूड़े में कई जानवर डूब कर मर गए। जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में समस्या के समाधान व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
ये भी पढ़ें-ब्राज़ील के राष्ट्रपति ने किया अमेज़ोन की सुरक्षा वादा, कहा- समुदायों के सतत विकास को देंगे बढ़ावा