मुरादाबाद: छात्रों ने रैली के निकाल कर यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

मुरादाबाद, अमृत विचार। दिल्ली रोड स्थित स्प्रिंगफील्ड कॉलेज में मंगलवार को यातायात माह की शुरुआत हुई। इस अवसर पर बच्चों ने नुक्कड़ नाटक का मंचन कर आम नागरिकों को सड़क पर चलते वक़्त फोन पर बात न करने और हेलमेट का नियमित प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीआईजी शलभ माथुर …
मुरादाबाद, अमृत विचार। दिल्ली रोड स्थित स्प्रिंगफील्ड कॉलेज में मंगलवार को यातायात माह की शुरुआत हुई। इस अवसर पर बच्चों ने नुक्कड़ नाटक का मंचन कर आम नागरिकों को सड़क पर चलते वक़्त फोन पर बात न करने और हेलमेट का नियमित प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीआईजी शलभ माथुर रहे। अतिथियो द्वारा रैली को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली स्कूल से शुरू होकर, आर्यंस इंटरनेशनल पर समाप्त हुई। रैली में शामिल स्कूली छात्र हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर सड़कों पर चल रहे थे।
जहां अधिकारियों ने सभी को जागरूक किया, तो वहीं स्लोगन के माध्यम से सभी को नियमों के प्रति प्रेरित किया। इस दौरान आरटीओ भीमसेन सिंह ने कहा कि भारत में 70 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाएं नियमों का पालन ना करने की वजह से ही होती हैं। ऐसे में हम सभी लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए, ताकि किसी भी हादसे से बचा जा सके।
इस अवसर पर डीआईजी शलभ माथुर ने कहा कि यातायात माह चलाने का मकसद मुख्य रूप से यह रहता है कि आप सभी को नियमों के प्रति जागरूक किया जा सके और ट्रैफिक रूल को फॉलो करते हुए सभी के जीवन की सुरक्षा की जा सके। उन्होंने कहा कि सड़कों पर चलते बक्त जागरूकता की आवश्यकता हमेशा रहती है, आप सभी को सिर्फ इसी माह नहीं, बल्कि हमेशा वाहन चलाने वाले चालकों को भी नियमों के प्रति प्रेरित करना है।
इस दौरान हेमंत कुटियाल एसएसपी ने कहा कि मुरादाबाद की पुलिस नियमों का पालन कराने के लिए दिन रात मेहनत करती है और हमारा भी फर्ज बनता है कि हम सभी यातायात के नियमों का पालन करें तथा अपने जीवन के साथ साथ अन्य वाहन चालकों की जीवन की भी सुरक्षा कर सकें।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए आजम खां-अब्दुल्ला, अब तीन नवंबर को होगी सुनवाई