बरेली: रामगंगा चौबारी मेले के संचालन काे 20 प्रबंधक नियुक्त, कोर कमेटी बनाई

बरेली: रामगंगा चौबारी मेले के संचालन काे 20 प्रबंधक नियुक्त, कोर कमेटी बनाई

बरेली, अमृत विचार। 4 नवंबर से 11 नवंबर तक आयोजित होने वाले रामगंगा चौबारी मेले के कुशल संचालन के लिए जिला मजिस्ट्रेट शिवाकान्त द्विवेदी ने 20 प्रबंधक नियुक्त किए हैं। इनमें से सात प्रबंधकों की कोर कमेटी भी गठित की है। कोर कमेटी के प्रबंधक रसीदें बनवाकर मेले से वसूली कराएंगे। जिला मजिस्ट्रेट ने 30 …

बरेली, अमृत विचार। 4 नवंबर से 11 नवंबर तक आयोजित होने वाले रामगंगा चौबारी मेले के कुशल संचालन के लिए जिला मजिस्ट्रेट शिवाकान्त द्विवेदी ने 20 प्रबंधक नियुक्त किए हैं। इनमें से सात प्रबंधकों की कोर कमेटी भी गठित की है। कोर कमेटी के प्रबंधक रसीदें बनवाकर मेले से वसूली कराएंगे। जिला मजिस्ट्रेट ने 30 अक्टूबर को जारी किए अपने आदेश में कहा है कि कमेटी के सदस्यों को ही मेले की रसीदें वाली किताबें प्राप्त करायी जाएंगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पॉक्सो कोर्ट ने दी 12 वर्ष कैद, जानें पूरा मामला

जिनके नियंत्रण में रसीदों से मेले में वसूली की जाएगी। मेले का ठेका 15 लाख रुपये में दिया गया है। मेले की निर्धारित धनराशि 15 लाख में से 75 प्रतिशत यानी 11.25 लाख रुपये की धनराशि इस कार्यालय के मेला खाता (अध्यक्ष चौबारी मेला) स्थित शाख भारती स्टेट बैंक मुख्य शाखा कचहरी/तहसीलदार सदर के कार्यालय में मेला अवधि से पूर्व 4 नवंबर से पहले जमा करनी होगी। शेष 25 प्रतिशत की राशि 8 नवंबर तक जमा करनी है। जिला मजिस्ट्रेट ने शंकर सिंह, मोहित सिंह, हरिराज सिंह, श्यामवीर सिंह, सतीश सिंह, गुरदीप पांडेय, मोहित कुमार सिंह को कोर कमेटी में शामिल किया है।

इन्हें मेला प्रबंधक बनाया, जो व्यवस्थाएं देखेंगे
जिला मजिस्ट्रेट ने संजय सिंह, अवधेश सिंह, प्रेमपाल उर्फ पप्पू, योगेश कुमार, प्रेमपाल, संतोष सिंह, सुखपाल सिंह, उदयपाल सिंह, शंकर सिंह, हरिराज सिंह, आछू सिंह, जयवीर सिंह, रंजीत सिंह, अमरजीत सिंह और राजीव सिंह को भी प्रबंधक नियुक्त किया है। ये सभी प्रबंधक मेले की शुरुआत से लेकर समापन पर अवधि तक व्यवस्थाएं देखेंगे।

यह भी पढ़ें- बरेली: रामगंगा चौबारी मेले में बसने लगा तंबुओं का शहर, लाखों लोग लगाएंगे कार्तिक पूर्णिमा पर आस्था की डुबकी