बदायूं: बेटी के घर आए सेवानिवृत्त निरीक्षक लापता, गुमशुदगी दर्ज
बदायूं, अमृत विचार। बेटी के घर आए बरेली निवासी उद्यान विभाग से सेवानिवृत्त निरीक्षक लापता हो गए हैं। परिजनों ने रिश्तेदारी से लेकर आसपास तलाश किया लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। परिजनों ने बुधवार को सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करके लापता की तलाश शुरू कर दी है।
मूलरूप से जिला बरेली के थाना बहेड़ी क्षेत्र के गांव कुंवरगढ़ा निवासी मदन लाल ने बरेली के मोहल्ला संजय नगर में घर बनाया था। वह अपने परिवार के साथ शहर में रहने लगे थे। उनकी बड़ी बेटी मीरा देवी की शादी बदायूं की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गांव कुरऊ निवासी सुबोध कुमार के साथ हुई थी। कुछ दिनों से उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं चल रहा। वह बोल भी नहीं पाते। परिजन उनका इलाज करा रहे हैं। 20 अक्टूबर सुबह लगभग 10 बजे मदन लाल बेटी के घर गांव कुरऊ पहुंचे थे। उसी दिन लगभग दो बजे वह बिना बताए घर से कहीं चले गए थे। जिसके बाद न तो वह अपने घर पहुंचे हैं और न ही कुरऊ वापस आए हैं। परिजनों ने बताया कि वह नीली हाफ शर्ट व हल्के भूरे रंग की पेंट और चप्पल पहने हैं। सिविल लाइन के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों ने बुजुर्ग के लापता होने की शिकायत की थी। गुमशुदगी दर्ज करके तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें - बदायूं: इलाज के दौरान नायक की मौत, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार