काशीपुर: 213 करोड़ की लागत से मंडल के 17 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प
काशीपुर, अमृत विचार। इज्जतनगर मंडल के 17 रेलवे स्टेशनों की 212.97 करोड़ की लागत से कायाकल्प हो रहा है। शीघ्र ही स्टेशन नए रंग रूप में नजर आएंगे लेकिन काशीपुर रेलवे स्टेशन पर कछुए के गति से कार्य चल रहा है।
30 जून तक कार्य पूर्ण होना था, लेकिन अभी तक कार्य निर्माणाधीन है। देरी से कार्य करने पर रेलवे ठेकेदार पर जुर्माना लगाने की तैयारी हो रही है। इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मंडल के प्रमुख स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है।
इसमें स्टेशन तक पहुंचने का मार्ग, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, प्रसाधन केंद्र, लिफ्ट/एस्केलेटर, निशुल्क वाई-फाई, एक स्टेशन एक उत्पाद के स्टॉल, बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, भवन में सुधार, दिव्यांगों के अनुकूल सुविधाएं आदि का कार्य चल रहा है।
इन स्टेशनों के लिए इतना मिला बजट
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लालकुआं में 29.78 करोड़, कासगंज में 33.25 करोड़, फर्रुखाबाद में 20.16 करोड़, बरेली सिटी में 10.97 करोड़, कन्नौज में 13.06 करोड़, काशीपुर में 10.78 करोड़, पीलीभीत में 16.74 करोड़, बदायूं में 5.43 करोड़, इज्जतनगर में 8.35 करोड़, बहेड़ी में 5.52 करोड़, हाथरस सिटी में 2.62 करोड़, गुरसहायगंज में 8.95 करोड़, किच्छा में 6.55 करोड़, रामनगर में 4.43 करोड़, टनकपुर में 15.98 करोड़, काठगोदाम में 16.76 करोड़ और उझानी में 3.64 करोड़ से पुनः विकसित किया जा रहा है।