लखीमपुर खीरी : संदिग्ध हालत में खेत में लगी आग से किसान की जिंदा जलकर मौत

लखीमपुर खीरी : संदिग्ध हालत में खेत में लगी आग से किसान की जिंदा जलकर मौत

फरधान/लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना फरधान के गांव खानपुर में गुरुवार की रात खेत में संदिग्ध हालात में आग लग गई, जिसमें पूर्व प्रधान के 80 वर्षीय बुर्जुग पिता की जिंदा जलकर मौत हो गई। वह दीपावली की रात पूजा-अर्चना करने के साथ ही पटाखा जलाकर और रोशनी कर खेत को जगाने के लिए गया था। आग से दो किसानों की गन्ने की फसल भी जल गई।

पूर्व प्रधान हरिश्चंद्र ने बताया कि उसके पिता मेवा लाल (80) गुरुवार की शाम गांव के पूरब हरदेव बाबा स्थान के पास अपने गन्ने के खेत को दीपावली रस्म के अनुसार आग जलाकर जगाने गए थे, लेकिन वापस घर नहीं लौटें। त्यौहार का माहौल होने कारण परिवार वालों ने यह सोचकर उनकी तलाश नहीं की कि वह किसी के घर रुक गए होंगे। सुबह जब तलाश करते हुए खेतों की तरफ गए तो देखा पड़ोस के अंकित वर्मा के गन्ने के खेत मे अधजला शव पड़ा था।  घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि आग जलाने के दरम्यान मेवा लाल के खेत के साथ साथ अंकित वर्मा, रामनिवास के खेतों में गन्ने की फसल खड़ी जल गई है। हो सकता है आग बुझाने के प्रयास में गन्ने के खेत में फंस कर किसान की जिंदा जल गया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से युवक की मौत, गांव के पास खेत में मिला शव