एक लाख 85 हजार में बिका गधा, नाम जानकर दंग रह जायेंगे आप

एक लाख 85 हजार में बिका गधा, नाम जानकर दंग रह जायेंगे आप

चित्रकूट, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में दीपावली के दूसरे दिन लगने वाला गधा मेला लोगों के लिये कौतूहल का विषय बना हुआ है। इस मेले में सलमान खान नाम के एक गधे को एक लाख 85 हजार रुपये में खरीदा गया। मेले में जहां एक ओर धर्म और आध्यात्म से जुड़ी गतिविधियों का बोलबाला रहता है, वहीं यहां लगने वाला गधा मेला भी लोगों के लिये कौतूहल का विषय होता है।

जिले में कई प्रदेशों से हजारों की संख्या में आये विभिन्न नस्लों के गधों की खरीद-फरोख्त के बड़े केंद्र के रूप में विकसित इस गधा मेले में विभिन्न कद-काठियों के गधों को देखने के लिये भी लोगों की खासी भीड़ जुटती है। चित्रकूट में मन्दाकिनी नदी के किनारे लगने वाले गधे मेले में इस बार लगभग 1000 गधे आये, जबकि विगत वर्ष लगभग 2000 गधे एकत्र हुये थे। गधा मेला के ठेकेदार रमेश पांडे ने बताया कि अनेक प्रकार के इन गधों की कीमत 18000 हजार से लेकर 185000 रुपये तक रही। सलमान खान नाम का गधा 185000 रुपये में बिका जबकि शाहरुख खान नाम का गधा 125000 में बिका। 

यहां तमाम गधों का नाम फिल्मी हस्तियों और हीरो-हीरोइन के नाम पर रखे गये थे। गधा व्यापारी पांडे ने बताया कि लाखों रुपये के लेन-देन के बावजूद इस मेले में सुरक्षा के कोई इंतजाम न होने से व्यापारी काफी चिंतित और परेशान दिखे। दूर-दूर से आने वाले गधे व्यापारियों के लिये प्रशासन की ओर से कोई सुविधा भी उपलब्ध नहीं कराई गयी थी। चित्रकूट में लगने वाला यह गधा मेला गधे का व्यापार करने वालों के लिये मुनाफा कमाने का अवसर लेकर आता है। 

यह भी पढ़ें: भाजपा के सबसे पुराने कार्यकर्ता और पूर्व विधायक भुलई भाई का निधन, 111 साल की उम्र में ली अन्तिम सांस

ताजा समाचार

बांग्लादेश में डेंगू से और 11 लोगों की मौत, अब तक मरने वालों की संख्या 459 हुई
नक्शा और पैमाइश नहीं, ड्रोन तय करेगा ग्राम पंचायतों का क्षेत्र, इन गांवों का होगा ड्रोन से सर्वे
रुद्रपुर: सभी वाहनों में नहीं लगे सीसीटीवी कैमरे तो होगी कार्रवाई
हरिद्वार: कोहरे के चलते कार ट्रैक्टर ट्राली में घुसी, दो की मौत
जन शिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी बने संजय गुप्ता, 13 चौकी प्रभारी समेत 29 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल
फर्रुखाबाद में चुनाव रंजिश में चली गोली: गाेली लगने से प्रधान पौत्र हुआ घायल, ताबड़तोड़ फायरिंग में गांव में मचा हड़कंप