हल्द्वानी: कोतवाली क्षेत्र में टूटे दो दुकानों के ताले, कूड़ा गाड़ी से बैट्री चोरी
हल्द्वानी, अमृत विचार। कोतवाली और पुलिस चौकी क्षेत्रों में चोरों ने एक के बाद एक तीन वारदातों को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। चोरों ने दो दुकानों के ताले तोड़ कर हजारों के माल पर हाथ साफ किया। जबकि तीसरी घटना में चोरों ने कूड़ा गाड़ी से हजारों रुपये की बैट्री चोरी …
हल्द्वानी, अमृत विचार। कोतवाली और पुलिस चौकी क्षेत्रों में चोरों ने एक के बाद एक तीन वारदातों को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। चोरों ने दो दुकानों के ताले तोड़ कर हजारों के माल पर हाथ साफ किया। जबकि तीसरी घटना में चोरों ने कूड़ा गाड़ी से हजारों रुपये की बैट्री चोरी कर ली। पुलिस ने तीनों मामले में केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
हीरानगर में दो कूड़ा गाड़ियों से चोरी की बैट्री
हल्द्वानी। फॉरेस्ट कंपाउंड हीरानगर निवासी भगवती रावत पत्नी त्रिलोक रावत ने पुलिस को बताया कि वह आशा आदर्श महिला विकास समिति चलाती हैं और एनजीओ की गाड़ियां कूड़ा निस्तारण का काम करती हैं। उन्होंने बताया कि बीती 28 अक्टूबर को उनकी गाड़ियां यूके04सीए8095 और यूके04सीबी3287 दिन के वक्त फॉरेस्ट कंपाउंड में खड़ी थीं। चोरों ने दिनदहाड़े गाड़ियों की बैट्री चोरी कर ली। जानकारी होने पर उन्होंने घटना की सूचना हीरानगर चौकी पुलिस को दी। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
नगदी के साथ सिगरेट भी चुरा ले गए चोर
हल्द्वानी। शांतिनगर भोटियापड़ाव निवासी उर्वा दत्त शर्मा पुत्र तारा दत्त शर्मा ने पुलिस को बताया कि दो नहरिया में पलक बैंक्वेट हॉल के सामने उनकी परचून की दुकान है। रोज की तरह वह दुकान बंद कर घर आ गए थे। उसी रात चोरों ने दुकान के शटर में लगा ताला तोड़ दिया। दुकान के गल्ले में पर्स से नगदी के साथ चोरों ने कुछ दस्तावेज और सिगरेट के डिब्बे चोरी कर लिए। चोरी का पता उर्वा को अगले दिन तब लगा जब पड़ोसियों ने दुकान का ताला टूटने की सूचना दी। पुलिस मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है।
पेस्ट्री की दुकान से उड़ाई हजारों की रकम
हल्द्वानी। पेस्ट्री की दुकान का ताला तोड़ कर चोरों ने हजारों की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। सुभाषनगर भोटियापड़ाव निवासी राकेश सिंह पुत्र दान सिंह ने पुलिस को बताया कि सुभाषनगर में डाक्टर केसी लोहनी के पास उनकी बेकरी शॉप है। बीती 29 की रात वह दुकान में ताला लगाकर घर चले गए थे और उसी रात चोरों ने दुकान के शटर में लगा ताला तोड़ दिया। चोरों ने दुकान के गल्ले में रखी पांच हजार की नगदी पर हाथ साफ किया और मौके से फरार हो गए। पुलिस घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।