मथुरा: सावधान… क्राइम पर रहेगी अब तीसरी नजर, द्वारिकाधीश मंदिर पर लगाए गए CCTV

मथुरा: सावधान… क्राइम पर रहेगी अब तीसरी नजर, द्वारिकाधीश मंदिर पर लगाए गए CCTV

मथुरा, अमृत विचार। विश्व विख्यात द्वारिकाधीश मंदिर में आए दिन होने वाली चेन स्नेचिंग की वारदातों पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने यहां सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। मंदिर समिति के सहयोग से लगाए गए कैमरों के लिए कंट्रोल रुम भी स्थापित किया गया है। शनिवार को एसएसपी अभिषेक यादव ने कंट्रोल रुम का फीता …

मथुरा, अमृत विचार। विश्व विख्यात द्वारिकाधीश मंदिर में आए दिन होने वाली चेन स्नेचिंग की वारदातों पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने यहां सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। मंदिर समिति के सहयोग से लगाए गए कैमरों के लिए कंट्रोल रुम भी स्थापित किया गया है। शनिवार को एसएसपी अभिषेक यादव ने कंट्रोल रुम का फीता काटकर उद्घाटन किया।

यह भी पढ़ें- मथुरा: mathurapolice.com से होगा समस्याओं का समाधान, सभी प्रकार की पुलिस वेरिफिकेशन होगी आसान

कंट्रोल रुम के उद्घाटन अवसर पर एसएसपी ने कहा कि द्वारिकाधीश मंदिर काफी प्राचीन है। प्रतिदिन हजारों एवं प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शनों के लिए आते हैं। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ चोरी की वारदातें भी हो जाती थी। इससे धार्मिक नगरी मथुरा का नाम बदनाम होता है।

इसलिए मंदिर प्रबंधक से सीसीटीवी कैमरे लगवाने का अनुरोध किया था। मंदिर प्रबंधन ने इसे स्वीकार किया और मंदिर परिसर में कैमरे लगवाएं हैं। सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद अब इस तरह की वारदातों पर अंकुश लगेगा। साथ ही श्रद्धालुओं को अन्य कई तरह की परेशानियों से भी निजात मिलेगा।

यह भी पढ़ें- मथुरा: वक्फ बोर्ड की जमीन पर बनेंगे अस्पताल सहित पार्क और स्कूल, मॉडर्न होंगे मदरसे