‘ऐसा ब्रिटेन बनाऊंगा, जहां हमारे बच्चे दीये जला सकें…’, ऋषि सुनक ने किया पोस्ट

‘ऐसा ब्रिटेन बनाऊंगा, जहां हमारे बच्चे दीये जला सकें…’, ऋषि सुनक ने किया पोस्ट

लंदन। ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दीं और संकल्प लिया कि वह एक ऐसे ब्रिटेन के निर्माण के लिए सब कुछ करेंगे, जहां ‘‘हमारे बच्चे और पोते-पोतियां अपने दीये जला सकें और भविष्य को आशा के साथ देख सकें। 42 वर्षीय सुनक ने लंदन में प्रधानमंत्री के आधिकारिक …

लंदन। ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दीं और संकल्प लिया कि वह एक ऐसे ब्रिटेन के निर्माण के लिए सब कुछ करेंगे, जहां ‘‘हमारे बच्चे और पोते-पोतियां अपने दीये जला सकें और भविष्य को आशा के साथ देख सकें। 42 वर्षीय सुनक ने लंदन में प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट में बुधवार रात आयोजित दिवाली समारोह में हिस्सा लिया। इससे एक दिन पहले उन्होंने ब्रिटेन का भारतीय मूल का पहला प्रधानमंत्री बन कर इतिहास रचा था।

सुनक ने ट्वीट किया, “10 डाउनिंग स्ट्रीट में आयोजित दिवाली समारोह में शिरकत कर बहुत खुशी महसूस हो रही है। मैं इस पद (प्रधानमंत्री पद) पर रहते हुए एक ऐसे ब्रिटेन के निर्माण के लिए हर संभव कोशिश करूंगा, जहां हमारे बच्चे और हमारे पोते-पोतियां अपने दीये जला सकें और भविष्य को आशा के साथ देख सकें।” सुनक ने इस ट्वीट के साथ 10 डाउनिंग स्ट्रीट में आयोजित दिवाली समारोह में ली गई अपनी तस्वीर भी साझा की।

आपको बता दें कि हिंदू धर्म का पालन करने वाले 42 वर्षीय ऋषि सुनक ने ऐतिहासिक नेतृत्व की दौड़ में कंजरवेटिव पार्टी के नए नेता चुने जाने के बाद मंगलवार (25 अक्टूबर) को किंग चार्ल्स III से मुलाकात की। ऑपचारिक रूप से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला। निवेश बैंकर से राजनेता बने ऋषि सुनक 210 वर्षों में सबसे कम उम्र के ब्रिटिश प्रधानमंत्री हैं।

ये भी पढ़ें : Video: Elon musk हाथों में वॉश बेसिन लेकर पहुंचे Twitter के हेडक्वार्टर, लिखा- Let that sink in