ICC T20 WC : भारत-नीदरलैंड के बीच भिड़ंत आज, क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11?

ICC T20 WC : भारत-नीदरलैंड के बीच भिड़ंत आज, क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11?

नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अपने अभियान की बेजोड़ शुरुआत करते हुए चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ चार विकेट से जीत दर्ज की थी। अब भारतीय टीम सुपर-12 के अपने दूसरे मुकाबले में आज (27 अक्टूबर) सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर नीदरलैंड से भिड़ने जा रही है। पहले बारिश की वजह से …

नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अपने अभियान की बेजोड़ शुरुआत करते हुए चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ चार विकेट से जीत दर्ज की थी। अब भारतीय टीम सुपर-12 के अपने दूसरे मुकाबले में आज (27 अक्टूबर) सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर नीदरलैंड से भिड़ने जा रही है। पहले बारिश की वजह से मैच ना होने की बात आ रही थी, लेकिन अब मौसम साफ हो गया है। सेमीफाइनल की राह आसान करने के लिए टीम इंडिया यहां पर बड़े अंतर से जीत हासिल करना चाहेगी। मैच भारतीय समयानुसार 12.30 बजे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स पर होगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार के दिन सिडनी में बारिश की संभावना 40 प्रतिशत तक रहेगी। हवाओं की गति 40 km/h होगी, जबकि आसमान में 26 प्रतिशत तक बादल छाए रहेंगे। नीदरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के मैच के दौरान बारिश की भी आशंका जताई गई है। यदि मैच में बारिश होती है और थोड़ा बहुत भी मैच होता है, तो डकवर्थ लुईस नियम के तहत कुछ भी नतीजा निकल सकता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन/युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह।

नीदरलैंड : मैक्स ओ’डॉड, विक्रमजीत सिंह, बास डी लीडे, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान/विकेटकीपर), टिम प्रिंगल, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, पॉल वेन मीकेरेन और शरीज अहमद/ रूलोफ वैन डेर मर्व।

ये भी पढ़ें : ICC T20 Rankings: टी20 रैंकिंग में टॉप-10 में पहुंचे कोहली, पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन की लाजवाब पारी से हुआ फायदा