‘हमें खरीदने की कोशिश की जा रही है’, TRS विधायकों ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप, तीन हिरासत में…
हैदराबाद। तेलंगाना में विधायकों की खरीद फरोख्त की कोशिश का मामला सामने आया है। केसीआर की पार्टी के विधायकों ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि हमें दल बदलने के लिए रिश्वत देने का प्रयास किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि तेलंगाना राष्ट्र समिति के चार विधायकों से 100 करोड़ …
हैदराबाद। तेलंगाना में विधायकों की खरीद फरोख्त की कोशिश का मामला सामने आया है। केसीआर की पार्टी के विधायकों ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि हमें दल बदलने के लिए रिश्वत देने का प्रयास किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि तेलंगाना राष्ट्र समिति के चार विधायकों से 100 करोड़ से ज्यादा की रिश्वत की पेशकश की गई थी।
साइबराबाद पुलिस ने इस मामले में अजीज नगर स्थित फार्महाउस की तलाशी के दौरान तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है। पुलिस को यह जानकारी भी मिली है कि हिरासत में लिए गए लोग फर्जी पहचान के आधार पर हैदराबाद आए थे।