बरेली: समाज और संगठन के समन्वय के लिए 20 सदस्यीय कोर कमेटी का गठन

बरेली: समाज और संगठन के समन्वय के लिए 20 सदस्यीय कोर कमेटी का गठन

बरेली. अमृत विचार। वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. अरुण कुमार के गांधीनगर स्थित आवास पर मंगलवार को सभी कायस्थ संगठनों (अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, अखिल भारतीय चित्रांश महासभा, कायस्थ चेतना मंच एवं हम कायस्थ) की बैठक हुई। जिसमें समाज एवं संगठन के समन्वय के लिए 20 सदस्यीय कोर कमेटी का गठन किया गया। जिसमें संरक्षक के रूप …

बरेली. अमृत विचार। वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. अरुण कुमार के गांधीनगर स्थित आवास पर मंगलवार को सभी कायस्थ संगठनों (अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, अखिल भारतीय चित्रांश महासभा, कायस्थ चेतना मंच एवं हम कायस्थ) की बैठक हुई। जिसमें समाज एवं संगठन के समन्वय के लिए 20 सदस्यीय कोर कमेटी का गठन किया गया। जिसमें संरक्षक के रूप में अनिल कुमार एडवोकेट और डा. अरुण कुमार को नियुक्त किया गया।

ये भी पढे़ं- बरेली: दिवाली पर बिजली कटौती से मिली राहत मगर ट्रिपिंग ने किया परेशान

बैठक में कायस्थ चेतना मंच द्वारा निकाली गई शोभायात्रा की समीक्षा और 27 अक्टूबर को शाम 4:30 बजे भगवान चित्रगुप्त चौक पर कमल दवात पूजन कार्यक्रम और 30 को अखिल भारतीय चित्रांश महासभा द्वारा आयोजित विशाल कायस्थ परिचय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर कार्य योजना तैयार की गई। बैठक में मंत्री डा. अरुण कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और विशिष्ट अतिथि वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना रहेंगे।

जिला अध्यक्ष राकेश सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बड़ी संख्या में परिचय सम्मेलन के लिए आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इसके साथ ही कार्यक्रम में सभा द्वारा समाज के 75 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों एवं वृद्धजनों का सम्मान किया जाएगा। व्यवस्था प्रमुख एवं भाजपा महामंत्री अधीर सक्सेना ने कहा कि मंत्री जी के नेतृत्व में कोर कमेटी का गठन हुआ है। सभी संगठनों और अधिक गति प्रदान करते हुए समाज के लिए प्रगति में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने बताया कि परिचय सम्मेलन बहुत ही भव्य और ऐतिहासिक होगा।

ये भी पढे़ं- बरेली: जिला विज्ञान क्लब की ओर से सूर्यग्रहण अवलोकन एवं वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 

ताजा समाचार

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अस्थियां यमुना नदी में की गईं विसर्जित, एक जनवरी को होगा अखंड पाठ का आयोजन
Gonda News: कौड़िया एसएचओ लाइन हाजिर, धानेपुर एसओ का तबादला
Bareilly: हनीट्रैप गिरोह की एक और सदस्य रीना सागर गिरफ्तार, मर्दों का बनाती थीं नग्न वीडियो, फिर ब्लैकमेल
दिल्ली चुनाव: केजरीवाल ने भाजपा पर मतदाता सूची में छेड़छाड़ का लगाया आरोप, कहा- 'ऑपरेशन लोटस’ अब मेरे निर्वाचन क्षेत्र तक पहुंच गया
New Year 2025 को लेकर सड़कों पर उतरी कानपुर पुलिस: ब्रेथ एनालाइजर से हो रही जांच, शराब पीकर न चलाएं वाहन
Tennis : अगर नतीजे नहीं आए तो टेनिस को अलविदा कह देंगी नाओमी ओसाका, जानिए क्या बोलीं?