मेरठ: सूर्यग्रहण समाप्ति पर मंदिरों का हुआ शुद्धिकरण

मेरठ: सूर्यग्रहण समाप्ति पर मंदिरों का हुआ शुद्धिकरण

मेरठ, अमृत विचार। जिले में सूर्यग्रहण शाम 4:25 पर आरंभ हुआ और ग्रहण की समाप्ति 5:47 पर हुआ। बच्चों को सौर फिल्टर चश्मे, सोलर स्कोप और टेलीस्कोप से सूर्य ग्रहण का दृष्य दिखाया गया। मंगलवार को नियमित हनुमान मंदिरों में पूजा करने वालों की आस्था को देखते हुए ग्रहण समाप्ति के बाद हनुमान मंदिरों में …

मेरठ, अमृत विचार। जिले में सूर्यग्रहण शाम 4:25 पर आरंभ हुआ और ग्रहण की समाप्ति 5:47 पर हुआ। बच्चों को सौर फिल्टर चश्मे, सोलर स्कोप और टेलीस्कोप से सूर्य ग्रहण का दृष्य दिखाया गया। मंगलवार को नियमित हनुमान मंदिरों में पूजा करने वालों की आस्था को देखते हुए ग्रहण समाप्ति के बाद हनुमान मंदिरों में शुद्धिकरण, आरती और पूजन के बाद दान आदि कार्य भी किए गए। हनुमान जी को चोला चढ़ाया गया।

बताया गया कि वर्ष का अंतिम सूर्यग्रहण आंशिक सूर्यग्रहण है। सूर्य ग्रहण के 15 दिन बाद चंद्र ग्रहण भी पड़ता है। महिला, बच्चे, युवा और वृद्ध सभी ने शानदार खगोलीय घटना को देखने का आनंद लिया। प्रकाश और उसकी छाया की घटना को देखकर सभी रोमांचित नजर आए।

ये भी पढ़ें-पीलीभीत: बोनस के लिए लेखाकार ने मांगी रिश्वत, विरोध पर धमकाया