पीलीभीत: बोनस के लिए लेखाकार ने मांगी रिश्वत, विरोध पर धमकाया

पीलीभीत: बोनस के लिए लेखाकार ने मांगी रिश्वत, विरोध पर धमकाया

पीलीभीत, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष धर्मपाल सिंह ने तमाम पदाधिकारी संग मंगलवार को कोतवाल से मुलाक़ात की। इस दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी कार्यालय के एक लिपिक पर बोनस देने के ऐवज में रिश्वत माँगने और मना करने पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करने का आरोप …

पीलीभीत, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष धर्मपाल सिंह ने तमाम पदाधिकारी संग मंगलवार को कोतवाल से मुलाक़ात की। इस दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी कार्यालय के एक लिपिक पर बोनस देने के ऐवज में रिश्वत माँगने और मना करने पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करने का आरोप लगाया।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: सत्संग में जा रहे श्रद्धालुओं का टेंपो पलटा, आठ घायल

कोतवाली में दी गयी तहरीर में बताया कि जिन सफाई कर्मचारियों का काम संतोषजनक रहा था, उन्हें बोनस दिवाली से पहले दिया जाना था। ज़िला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय के बाबू ने बिल बनाकर कोषागार के लेखाकार के पास ले गए थे। अधिकारियों ने भी इसे लेकर निर्देशित कर दिया था। आरोप है कि लेखाकार ने बोनस के लिए प्रति कर्मचारी 100 रुपये की रिश्वत माँगी।

रुपये देने से मना करने पर कह दिया क़ि इसके बिना बोनस नहीं मिलेगा। यह तक कह दिया कि अफ़सरों को भी पैसा देना पड़ता है। घटना २२ अक्टूबर की है। पीड़ित के रिश्वत देने से इनकार करने पर गाली गलौज की। जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर धमकी दी। कोतवाल नरेश त्यागी ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: नहीं उतरी दीपावली की खुमारी, सीएमओ दफ्तर में हर सीट खाली

ताजा समाचार