अलीगढ़ : एक रात तीन दुकानों से लाखों की नकदी चोरी

अलीगढ़ : एक रात तीन दुकानों से लाखों की नकदी चोरी

अमृत विचार, अलीगढ़। जिले में शनिवार की देर रात चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोड़कर नगदी और कीमती सामान समेट लिया है। जब दुकानदारों को चोरी की जानकारी हुई, तब लोगों की भीड़ जमा होने लगी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मुआयना कर पीड़ितों से पूछताछ की। हालांकि, त्योहार पर दुकानों से हुई चोरी …

अमृत विचार, अलीगढ़। जिले में शनिवार की देर रात चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोड़कर नगदी और कीमती सामान समेट लिया है। जब दुकानदारों को चोरी की जानकारी हुई, तब लोगों की भीड़ जमा होने लगी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मुआयना कर पीड़ितों से पूछताछ की। हालांकि, त्योहार पर दुकानों से हुई चोरी से व्यापारियों में काफी आक्रोश है।

जिले के गोविंदपुर फगोई कस्बे में भूपेंद्र उर्फ भूरा की मिठाई एवं जनरल की दुकान है। उनके बगल में जितेंद्र पाल की रेडीमेड कपड़े एवं जूते की दुकान है। जबकि साजिद खां का हेयर सैलून भी है। यह तीनों दुकानें एक साथ ही मौजूद है। शनिवार की देर रात चोरों ने इन दुकानों का ताला तोड़कर हजारों की नकदी समेत कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।

रविवार की सुबह राहगीरों की नजर दुकानों पर पड़ी। इसके बाद उन्होंने दुकानदारों को कॉल करते हुए पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। चोरी की खबर पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची हालांकि, पुलिस को चोरों का कोई सुराग नहीं चला। झाड़ियों में खाली ट्रे जरूर मिली है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई।

यह भी पढ़ें:- रामपुर: दो दुकानों से डेढ़ लाख की चोरी, दी तहरीर