रुद्रपुर: मांगें पूरी होने पर सहकारी समिति कर्मचारी यूनियन की हड़ताल खत्म

रुद्रपुर: मांगें पूरी होने पर सहकारी समिति कर्मचारी यूनियन की हड़ताल खत्म

रुद्रपुर, अमृत विचार। सहकारी समितियां कर्मचारी यूनियन ऊधमसिंह नगर व नैनीताल के पदाधिकारियों की एक बैठक बगवाड़ा सभागार में हुई। जिसमें कई मांगों लेकर किए गए हड़ताल को सफल बनाने पर कार्मिकों की एकजुटता की सराहना की। साथ ही मांगे पूरी होने पर आंदोलन को समाप्त करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने आह्वान किया कि …

रुद्रपुर, अमृत विचार। सहकारी समितियां कर्मचारी यूनियन ऊधमसिंह नगर व नैनीताल के पदाधिकारियों की एक बैठक बगवाड़ा सभागार में हुई। जिसमें कई मांगों लेकर किए गए हड़ताल को सफल बनाने पर कार्मिकों की एकजुटता की सराहना की। साथ ही मांगे पूरी होने पर आंदोलन को समाप्त करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने आह्वान किया कि यदि भविष्य में कार्मिकों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो यूनियन संगठित होकर संघर्ष करेगी।

बैठक में यूनियन के मीडिया प्रभारी पंकज अरोरा ने बताया कि यूनियन की बैठक पूर्वी रुद्रपुर किसान सेवा सहकारी समिति बगवाड़ा के सभागार में हुई। यूनियन के अध्यक्ष प्रकाश जोशी की मौजूदगी में कर्मचारियों की मांगों को लेकर हड़ताल प्रारंभ की थी। बताया कि कार्मिकों की एकजुटता का ही परिणाम है कि विभाग द्वारा उत्तरी काशीपुर समिति के कर्मचारियों के तीन माह के वेतन का भुगतान हुआ है। बाकी समितियां भी वसूली करने के उपरांत वेतन खाते में पैसा जमा कर अपना वेतन ले सकते हैं। कहा कि किसी कर्मचारी को कोई समस्या आती है तो तत्काल संगठन को सूचित करें।

ताकि संगठित होकर कर्मचारियों की समस्या का समाधान हो सके। साथ ही आह्वान किया कि जो समितियां घाटे में चल रही है, उन्हें घाटे से उबारने का प्रयास किया जाए। बैठक में उत्तरी काशीपुर के हरीश चंद जोशी व क्रय विक्रय समिति काशीपुर के राजकुमार सिंह को संगठन का आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया गया। इस मौके पर यूनियन के सचिव शुभम कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमन चौधरी, कोषाध्यक्ष दिलजीत सिंह, मीडिया प्रभारी पंकज अरोरा, रमेश जोशी, अरुण सोलंकी, लक्ष्मण सिंह, चेतन बमेटा, अरविंद गुप्ता, कुमुद आदि ब्लॉक प्रतिनिधि मौजूद रहे।

ताजा समाचार

वायु सेना और सेना को मिलेंगे 156 प्रचंड हेलीकॉप्टर, सरकार ने सबसे बड़े रक्षा सौदे को दी मंजूरी 
बाराबंकी: रोजेदार मुस्लिमों ने अदा की अलविदा जुमा की नमाज, सजदे में झुके लाखों अकीदतमंदों के सिर
सीतापुर: शिक्षक से मांगी रंगदारी, एसपी की फटकार के बाद केस दर्ज
बाराबंकी: वायरल वीडियो की हुई पुष्टि, डिप्टी सीएमओ निलंबित...डायग्नोस्टिक सेंटर लाइसेंस के लिए मांगी थी रिश्वत  
बदायूं: नशे ने छीन लिया बेटे का सहारा, बेबस पिता ने कहा- पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे
लखीमपुर खीरी: युवक ने किशोरी को दबोचा, शिकायत करने पर पुलिस ने पीड़िता के परिजनों को धाने में बैठाया