मुरादाबाद : सीवीओ ने पशुओं में होने वाली बीमारियों के प्रति किया जागरूक

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कंसल ने मूंढापांडे, डिलारी विकासखंड के कई गांवों का भ्रमण किया। उन्होंने पशुपालकों को लंपी स्किन डिजीज के अलावा खुरपका मुंहपका आदि अन्य बीमारियों के बारे में बताया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. कंसल ने डिलारी विकास खंड के गांव नाखूनका, मूंढापांडे विकास खंड के गांव गदईखेड़ा, लालपुर …
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कंसल ने मूंढापांडे, डिलारी विकासखंड के कई गांवों का भ्रमण किया। उन्होंने पशुपालकों को लंपी स्किन डिजीज के अलावा खुरपका मुंहपका आदि अन्य बीमारियों के बारे में बताया।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. कंसल ने डिलारी विकास खंड के गांव नाखूनका, मूंढापांडे विकास खंड के गांव गदईखेड़ा, लालपुर तिगरी और ग्राम नब्बा नागला का निरीक्षण किया।
उन्होंने लंपी स्किन डिजीज को कोरोना वायरस के तरह गंभीर और वायरस जनित बीमारी बताकर पशुओं को इससे बचाने के लिए टीकाकरण अवश्य कराने पर जोर दिया। उन्होंने इसके लक्षण और इलाज की जानकारी दी। कहा कि पशुओं को समय समय पर अपने नजदीकी पशु अस्पताल में ले जाकर जांच कराने और उसका इलाज और एहतियात बरतने की सलाह दी।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: वेलकम स्मार्ट सिटी के प्लेटफार्म की टाइल्स टूटी होने व मिट्टी जमा होने पर नगर आयुक्त भड़के