इटावा सफारी में पर्यटक जल्द देखेंगे हिमालयन भालू, झारखंड से लाने की है तैयारी

इटावा सफारी में पर्यटक जल्द देखेंगे हिमालयन भालू, झारखंड से लाने की है तैयारी

इटावा, अमृत विचार। इटावा सफारी पार्क में अब हिमालयन भालू के दीदार पर्यटकों को कराए जाएंगे। इसके लिए झारखंड से हिमालयन भालू आने वाले हैं। इटावा सफारी पार्क से डाक्टरों व अधिकारियों की टीम भालुओं को देखने झारखंड जाएंगे। उसके बाद उन्हें इटावा लाया जाएगा। इटावा सफारी पार्क में भालू सफारी बनाई गई है। इस …

इटावा, अमृत विचार। इटावा सफारी पार्क में अब हिमालयन भालू के दीदार पर्यटकों को कराए जाएंगे। इसके लिए झारखंड से हिमालयन भालू आने वाले हैं। इटावा सफारी पार्क से डाक्टरों व अधिकारियों की टीम भालुओं को देखने झारखंड जाएंगे। उसके बाद उन्हें इटावा लाया जाएगा।

इटावा सफारी पार्क में भालू सफारी बनाई गई है। इस सफारी को पर्यटकों के लिए खोल भी दिया गया है। अभी यहां सिर्फ तीन भालू हैं। 50 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली इस सफारी में भालू की आसानी से दीदार नहीं होते। यहां चार भालू लाए गए थे । एक की मौत हो जाने के कारण अब तीन भालू ही बचे हैं। क्षेत्रफल के हिसाब से भालुओं की संख्या कम है। इसे देखते हुए सफारी में आठ हिमालयन भालू विरसामुंडा पार्क रांची से आएंगे। सफारी के डिप्टी डायरेक्टर एके सिंह ने बताया कि इटावा सफारी की एक टीम हिमालयन भालुओं को देखने जा रही है। इसके बाद इन हिमालयन भालुओं को इटावा सफारी में लाया जाएगा।

अभी नहीं खुल सकी है लैपर्ड सफारी
सफारी पार्क में लैपर्ड और लायन सफारी भी बनाई गई है । दोनों को ही पर्यटकों के लिए नहीं खोला जा सका है। इसलिए पर्यटकों को लैपर्ड और लायन के दीदार नहीं हो रहे हैं। इटावा सफारी पार्क में लायन सफारी, भालू सफारी, लैपर्ड सफारी, एंटीलोप सफारी, हिरन सफारी संचा‌लित की जा रही हैं।

ये भी पढ़ें-बहराइच: घर में पहुंचा पीने का पानी तो 2100 दीयों की रोशनी में कई गांवों में मनी दीवाली

ताजा समाचार

फिर से 'बोइंग स्टारलाइनर' कैप्सूल पर भरेंगे उड़ान, नौ महीने बाद घर लौटने पर बोले बुच विल्मोर-सुनीता विलियम्स
वक्फ बिल पर बड़ी रार: अखिलेश यादव ने कहा- हम करेंगे विरोध, बीजेपी हर जगह चाहती है अपना कंट्रोल, जेडीयू ने साधी चुप्पी
मुरादाबाद : जर्जर हाल में विद्युत सुरक्षा विभाग का सरकारी कार्यालय, बरसात के मौसम में छत पर पॉलीथिन लगाकर करना पड़ता है काम
ओखलकांडा के दो विद्यालय बंद, अभिभावक परेशान
मलेशिया में गैस पाइपलाइन फटने से लगी भीषण आग, कई किलोमीटर ऊपर तक उठीं लपटें...देखें VIDEO
April Fools Day: आज दोस्तों को बनाये अप्रैल फूल, इन तरीकों को अपनाकर ले सकते हैं मौज