बरेली: दीवाली पर गुलजार हुआ बाजार, उत्साहित हुए खरीददार

बरेली, अमृत विचार। दीपावली पर्व नजदीक आ चुका है जिसको लेकर बाजार में ग्राहकों के लिए दुकानें सज गई हैं। सर्राफा व्यापारियों को ग्राहकों का इंतजार है। वही इस बार लोगों में इलेक्ट्रॉनिक बाइक व स्कूटी को खरीदने का ज्यादा क्रेज दिख रहा है। बर्तनों की दुकान पर भी इस बार ग्राहक तांबे, पीतल के …
बरेली, अमृत विचार। दीपावली पर्व नजदीक आ चुका है जिसको लेकर बाजार में ग्राहकों के लिए दुकानें सज गई हैं। सर्राफा व्यापारियों को ग्राहकों का इंतजार है। वही इस बार लोगों में इलेक्ट्रॉनिक बाइक व स्कूटी को खरीदने का ज्यादा क्रेज दिख रहा है। बर्तनों की दुकान पर भी इस बार ग्राहक तांबे, पीतल के बर्तन ज्यादा खरीद रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- बरेली: 12 किलोमीटर में 2200 गड्ढे, थम रही वाहनों की रफ्तार
सर्राफ व्यापारी ग्राहकों के इंतजार में
सर्राफा व्यापारी प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि अभी दुकान पर ग्राहक कम आ रहे हैं धनतेरस बर दीपावली के दिन सोने व चांदी की ज्वेलरी खरीदने का ज्यादा प्रचलन है। इस बार पिछले साल के मुकाबले दुकानदारी इतनी खास नहीं है। दीपावली पर लोग सोने की अंगूठी झुमके सोने की चेन ज्यादा खरीदते हैं। इसके साथ ही चांदी के बिछुआ,पायजेब व चांदी के सिक्के और लक्ष्मी गणेश जी की दुकानदारी ज्यादा होती है। उम्मीद है धनतेरस वाले दिन दुकानदारी ठीक-ठाक होगी।

बर्तनों की खरीदारी शुरू
बर्तन व्यापारी अर्पित गोयल ने बताया बर्तनों की दुकानदारी ठीक-ठाक हो रही है पहले के मुकाबले बर्तनों के दाम में इजाफा हुआ है लेकिन उसके बाद भी ग्राहकों की पसंद तांबे, पीतल व स्टील के बर्तन हैं। कोविड-19 महामारी के बाद लोगों में के जलवा गिलास की डिमांड ज्यादा हुई है तांबे की बोतल भी लोग ज्यादा खरीद रहे हैं इस बार बाजार में कई तरह के फैंसी आइटम आए हुए हैं।

इलेक्ट्रॉनिक बाइक,स्कूटी का क्रेज
इस बात बाजार में इलेक्ट्रॉनिक बाइक व स्कूटी ने धूम मचा रखी है ग्राहकों का अब पेट्रोल की गाड़ियों से मोहभंग हो चुका है। पीलीभीत बाईपास रोड पर इलेक्ट्रॉनिक बाइक स्कूटी शोरूम के ओनर गौरंग अग्रवाल ने बताया पहले के मुकाबले इस बार इलेक्ट्रॉनिक बाइक बाइक स्कूटी की डिमांड ज्यादा बड़ी है कम कीमत में बढ़िया स्कूटी मिल रही है।

ग्राहक ज्यादातर नॉन रजिस्ट्रेशन बाइक की डिमांड कर रहे हैं यह बाइक आने वाले समय में सबसे ज्यादा लोगों की पसंद रहेगी क्योंकि इससे प्रदूषण नहीं होता है और साथ ही भारत का पैसा भारत में ही रहेगा सरकार भी इस तरफ ज्यादा ध्यान दे रही है फिलहाल जापानी टेक्नोलॉजी की कोमाकी कंपनी की बाइक में स्कूटी की डिमांड ज्यादा है।
ये भी पढ़ें:-बरेली: जनप्रतिनिधियों के सगे संबंधियों को नहीं, कार्यकर्ता को मिलेगा टिकट