DefExpo-2022: हथियारों के सबसे बड़े शो में PM Modi, मेक इन इंडिया का दिखेगा दम… हर दुश्मन होगा बेदम

DefExpo-2022: हथियारों के सबसे बड़े शो में PM Modi, मेक इन इंडिया का दिखेगा दम… हर दुश्मन होगा बेदम

गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गांधीनगर (गुजरात) में महात्मा मंदिर सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र में डिफेंस एक्सपो 22 के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने गांधीनगर में मिशन डेफस्पेस का उद्घाटन और 52 विंग वायु सेना स्टेशन डीसा का शिलान्यास किया। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में स्वतंत्र निदेशक दीपक शिंदे ने बताया …

गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गांधीनगर (गुजरात) में महात्मा मंदिर सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र में डिफेंस एक्सपो 22 के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने गांधीनगर में मिशन डेफस्पेस का उद्घाटन और 52 विंग वायु सेना स्टेशन डीसा का शिलान्यास किया। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में स्वतंत्र निदेशक दीपक शिंदे ने बताया कि हमें दूसरे देशों पर अपनी सुरक्षा ज़रूरतों को लेकर निर्भर नहीं होना चाहिए क्योंकि हमने यूक्रेन युद्ध में देखा कि कैसे रूस के ऊपर निर्भरता से हमें दिक़्कतें हुई हैं। इसलिए इस एक्सपो में आत्मनिर्भरता पर जोर दिया गया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को गांधीनगर (गुजरात) में डिफेंस एक्सपो 2022 में कहा कि यह एक्सपो देश की सुरक्षा को लेकर भारत के दृढ़ संकल्प को दर्शाता है। उन्होंने कहा, अमृतकाल’ के प्रारंभ में इस डिफेंस एक्सपो का आयोजन…अगले 25 वर्षों में…दुनिया के लिए डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग हब बनने के हमारे मज़बूत संकल्प को भी दर्शाता है।

पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात की धरती पर सशक्त, सामर्थ्य और आत्मनिर्भर भारत के इस महोत्सव में आप सभी का हार्दिक स्वागत है। देश के प्रधानमंत्री के रूप में आपका स्वागत करना जितना गौरवपूर्ण है, उतना ही गौरवपूर्ण इस धरती के बेटे के रूप में आप सभी का स्वागत करने का गर्व है। DefExpo-2022 का ये आयोजन नए भरत की ऐसी भव्य तस्वीर खींच रहा है, जिसका संकल्प हमने अमृतकाल में लिया है। इसमें राष्ट्र का विकास भी है, राज्यों का सहभाग भी है। इसमें युवा शक्ति भी है, युवा सपने भी हैं। इसमें युवा संकल्प भी है, युवा सामर्थ्य भी है। मेक इन इंडिया आज रक्षा क्षेत्र की सक्सेस स्टोरी बन रहा है। पिछले 5 वर्षों में हमारा रक्षा निर्यात 8 गुना बढ़ा है

ये भी पढ़ें : राजनाथ सिंह ने किया लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट व डीआरडीओ लैब का शिलान्यास

पीएम मोदी ने कहा कि इसमें विश्व के लिए उम्मीद भी है, मित्र देशों के लिए सहयोग के अवसर भी हैं। हमारे देश में डिफेंस एक्स्पो पहले भी होते रहे हैं, लेकिन इस बार का डिफेंस एक्स्पो अभूतपूर्व है। एक नई शुरुआत का प्रतीक भी है। ये देश का ऐसा पहला डिफेंस एक्स्पो है जिसमें केवल भारतीय कंपनियां ही भाग ले रही हैं, केवल मेड इन इंडिया रक्षा उपकरण ही हैं। 2021-2022 में भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट करीब 13,000 करोड़ रुपए हो चुका है और आने वाले समय में हमने इसे 40,000 करोड़ रुपए तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है

डिफेंस फोर्सेस को नए Innovative Solutions खोजने होंगे
पीएम मोदी ने कहा कि आज ग्लोबलाइजेशन के दौर में मर्चेंट नेवी की भूमिका का विस्तार हुआ है। दुनिया की भारत से अपेक्षाएं बढ़ी हैं। मैं विश्व को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आपकी अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए भारत हर कोशिश और प्रयास करता रहेगा, हम कभी पीछे नहीं हटेंगे। ये डिफेंस एक्स्पो भारत के प्रति वैश्विक विश्वास का प्रतीक भी है। इतने सारे देशों की उपस्थिति के जरिए, विश्व का बहुत बड़ा सामर्थ्य गुजरात की इस धरती पर जुट रहा है। सरकार में आने के बाद हमने डीसा में ऑपरेशनल बेस बनाने का फैसला लिया और हमारी सेनाओं की ये अपेक्षा आज पूरी हो रही है। ये क्षेत्र अब देश की सुरक्षा का एक प्रभावी केंद्र बनेगा। Space में भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए भारत को अपनी इस तैयारी को और बढ़ाना होगा। हमारी डिफेंस फोर्सेस को नए Innovative Solutions खोजने होंगे। Space में भारत की शक्ति सीमित न रहे और इसका लाभ भी केवल भारत के लोगों तक ही सीमित न हो, ये हमारा मिशन भी है और विजन भी है।

ये भी पढ़ें : यूपी: डिफेंस कॉरिडोर में निवेश के लिए 65 कंपनियों ने बढ़ाया हाथ, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

 

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: तहसील परिसर में टंकी पर चढ़ी महिला, बोली- समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कूद जाऊंगी
म्यांमार ने स्वतंत्रता दिवस पर 6,000 से अधिक कैदियों को किया रिहा, जेल में बंद सैकड़ों को माफी मिली
Kanpur में चलेगा टीबी रोगियों को खोजने का अभियान, घर-घर जाकर होगी लोगों की स्क्रीनिंग, स्वास्थ्य कर्मियों को किया जा रहा प्रशिक्षित
SBI: एसबीआई की इस स्कीम से हर घर होगा लखपति, बच्चों और बुजुर्गों के लिए बहुत कुछ खास
IND vs AUS 5th Test : एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा-पहली पारी में ऋषभ पंत की रक्षात्मक बल्लेबाजी हैरान करने वाली थी
बहराइच: डीएम ने ग्राम पंचायत और ग्राम विकास अधिकारी को किया निलंबित, जानें पूरा मामला