संभल: आगामी त्योहारों को लेकर प्रशासन सतर्क, SP और DM ने की बैठक

संभल: आगामी त्योहारों को लेकर प्रशासन सतर्क, SP और DM ने की बैठक

संभल, अमृत विचार। संभल के बहजोई कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था एवं आगामी त्योहारों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में विभिन्न स्थलों पर त्योहारों के मद्देनजर मेले और बाजारों का आयोजन किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि विभिन्न …

संभल, अमृत विचार। संभल के बहजोई कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था एवं आगामी त्योहारों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में विभिन्न स्थलों पर त्योहारों के मद्देनजर मेले और बाजारों का आयोजन किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि विभिन्न प्रकार की गतिविधियां रहेंगी। सभी अपनी अपनी जिम्मेदारी के साथ संबंधित विभाग अपनी तैयारियां पूर्ण कर लें। फायर बिग्रेड, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की खास जिम्मेदारी होगी लापरवाही किसी हाल में बर्दाश्त

यह भी पढ़ें- वाहन चोरी से अर्जित 5.33 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क

बहजोई कलेक्ट्रेट में जिला अधिकारी मनीष बंसल और पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र आगामी त्योहारों को लेकर जनपद के सभी उपजिलाधिकारी तहसीलदार और सभी थाना प्रभारियों के साथ मीटिंग की। जिसमें उन्होंने विभिन्न विभागों से त्योहारों को देखते हुए उनकी तैयारियों को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की। जिसमें सबसे पहले अग्निशमन विभाग से जानकारी प्राप्त की गई। जिसमें मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में 3 फायर स्टेशन है।

फायर बिग्रेड की गाड़ियां जनपद में भ्रमण शील रहेंगी। और सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में जितने भी आतिशबाज हैं, उनकी सूची बनाकर स्थलीय निरीक्षण करें और यह भी तय किया जाए कि जहां का लाइसेंस है उसी स्थान पर गोदाम बनाया है या नहीं । इसको स्वयं जाकर देख लें। आबादी के अंदर कोई भी पटाखे की दुकान नहीं लगाई जाएगी।

कोई पटाखे की दुकान आबादी के अंदर मिली तो उसी वक्त लाइसेंस को निलंबित किया जाएगा। तथा सभी उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में निरीक्षण कर ले। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी उप जिलाधिकारी पटाखे के गोदामों का स्थलीय निरीक्षण करें। सीएफओ को निर्देशित करते हुए कहा कि अस्थाई स्थल पर चिन्हित पटाखे की दुकान टीन शेड में ही लगाई जाए। प्लास्टिक एवं पॉलीथिन का प्रयोग ना किया जाए।

आतिशबाज की गोदाम और दुकानों पर फायर सेफ्टी से संबंधित उपकरण उपलब्ध रहें। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत एंबुलेंस सेवा दुरुस्त रहे तथा सभी एंबुलेंस चालकों की एक बैठक बुलाकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देशित करें। तथा एंबुलेंस की सूची अपर पुलिस अधीक्षक संभल को भी उपलब्ध कराई जाए। अस्पतालों में आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता बनी रहे। साथ ही बर्न वार्ड में पूरी तैयारी दीपावली से ही कर ली जाएं।

जिलाधिकारी ने समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि भीड़ भाड़ वाले बाजारों को चिन्हित किया जाए। तथा वाहनों की पार्किंग के लिए एक उचित व्यवस्था की जाए। जिससे बाजारों में जाम स्थिति पैदा ना हो। पुलिस अधीक्षक ने समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में ज्वेलरी शॉप, मुख्य मार्ग के आसपास की सड़कें एवं गलियों को चिन्हित करते हुए चेकप्वाइंट बना लें।

आगे कहा कि चेकप्वाइंट पर रोस्टर के अनुसार ड्यूटी लगाई जाए। सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में पीस कमेटी की मीटिंग करें। तथा उसमें आतिशबाजों को भी बुलाएं। जनपद में ट्रैफिक की स्थिति सही रहे एवं पुलिस अपनी ड्यूटी सतर्कता से करें। जिला अधिकारी ने कहा कि विद्युत विभाग को लेकर जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत विद्युत की सप्लाई पर्याप्त रहे तथा खराब ट्रांसफार्मरों को प्रत्येक दशा में बदलवा दिया जाए। तथा त्योहारों के दृष्टिगत विद्युत विभाग अपना कंट्रोल रूम का नंबर जारी करते हुए उसका प्रचार प्रसार करें।

यह भी पढ़ें- संभल: बाइक से पर्स लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, कई सामान बरामद