Video: मोबाइल चोरी के शक मे बच्चे को कुंए में लटकाया, पुलिस ने दर्ज किया मामला

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले मे लवकुशनगर थाना क्षेत्र के ग्राम अटकुंवा में मोबाइल चोरी के शक मे बच्चे को कुएं में लटकाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी के विरूद्व मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। ये भी पढ़ें- धनतेरस पर MP को मिलेगी नई सौगात, …
छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले मे लवकुशनगर थाना क्षेत्र के ग्राम अटकुंवा में मोबाइल चोरी के शक मे बच्चे को कुएं में लटकाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी के विरूद्व मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
ये भी पढ़ें- धनतेरस पर MP को मिलेगी नई सौगात, 4.5 लाख लाभार्थियों को पक्के मकान देंगे PM मोदी
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल ग्राम अटकुवा के कुएं में एक बच्चे को लटकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आठ वर्षीय बालक को मोबाइल चोरी के शक मे ग्राम के ही अजीत राजपूत द्वारा इस तरह की कोशिश की गयी। इस पर बच्चे की मां ने पुलिस को आरोपी के खिलाफ लिखित में शिकायत की। इस पर आरोपी के विरूद्व भारतीय दंड विधान की धारा 308 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
इस दौरान बच्चे को बार-बार अपना जुर्म कबूल करने के लिए कहा जाता रहा और चोरी हुए मोबाइल के बारे पूछा गया। बताया जा रहा है कि कुएं में 14 फीट ऊपर तक पानी भरा था। इस घटना के बाद से बच्चा सदमे में है।
वायरल वीडियो में सुनाई दे रहा है कि 12 साल का मासूम रहम की भीख मांग रहा है लेकिन आरोपी उस पर बिल्कुल भी रहम नहीं कर रहा। वीडियो को देखकर साफ पता चल रहा है कि एक चूक से बच्चे की जान भी जा सकती थी।
नाबालिग को मोबाइल चोरी का शक में गहरे कुँए की दीवार से लटकाया गया. ये ख़ौफ़नाक मामला छतरपुर का है.. pic.twitter.com/SdR6XjPVUC
— Hemraj Singh Chauhan (@Hemrajeditorji) October 18, 2022
इस वीडियो को ट्विटर पर हेमराज सिंह चौहान नाम के युवक ने शेयर किया है। कैप्शन में लिखा है कि नाबालिग को मोबाइल चोरी का शक में गहरे कुँए की दीवार से लटकाया गया. ये ख़ौफ़नाक मामला छतरपुर का है..।
ये भी पढ़ें- मनी लॉन्ड्रिंग केस: संजय राउत की न्यायिक हिरासत 21 अक्टूबर तक बढ़ी, ईडी ने किया था गिरफ्तार