इटावा: 41 हजार किसानों के खातों में नही पहुंची किसान सम्मान निधि
इटावा, अमृत विचार। किसान सम्मान निधि की 12वीं किश्त की धनराशि जिले के किसानों के खातों में सोमवार को भेज दी गई है। जिले के 41 हजार किसान सम्मान निधि पाने से वंचित रह गए हैं। इन किसानों ने अभी तक भूलेख सत्यापन नहीं कराया है। इससे पिछली किश्त इन किसानों को मिली थी। इन …
इटावा, अमृत विचार। किसान सम्मान निधि की 12वीं किश्त की धनराशि जिले के किसानों के खातों में सोमवार को भेज दी गई है। जिले के 41 हजार किसान सम्मान निधि पाने से वंचित रह गए हैं। इन किसानों ने अभी तक भूलेख सत्यापन नहीं कराया है। इससे पिछली किश्त इन किसानों को मिली थी। इन किसानों ने न तो ईकेवाईसी कराया और न ही भूलेख सत्यापन कराया। नतीजा यह निकला कि ये सम्मान निधि से वंचित कर दिए गए।
जिले के एक लाख 72 हजार किसानों के खातों में सम्मान निधि की रकम भेजी गई है। इससे पहले 11 वीं किश्त जिले के 2 लाख 13 हजार किसानों को मिली थी। योजना के तहत किसानों के प्रतिमाह दो हजार रुपये के हिसाब से एक साथ तीन महीनों की 6 हजार रुपये की धनराशि किसानों के खातों में भेजी जाती है।
उप निदेशक कृषि आरएन सिंह ने बताया कि योजना में शामिल किसानों की ईकेवाईसी कराई जा रही है। इसके साथ ही राजस्व विभाग के माध्यम से किसानों का भूलेख सत्यापन भी कराया जा रहा है।काफी समय से किसानों से ईकेवाईसी कराने के लिए कहा जा रहा है लेकिन अभी तक बड़ी संख्या में किसानों ने ईकेवाईसी नहीं कराई। भूलेख सत्यापन का कार्य भी राजस्व विभाग की ओर से किया जा रहा है । 41 हजार किसानों ने भूलेख सत्यापन भी नहीं कराया।
ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र सरकार: बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण में बाधा डाल रही है गोदरेज एंड बॉयस