बरेली: आगामी पर्वो को लेकर जिले में रहेगा 23 अक्टूबर से रूट डायवर्जन
बरेली, अमृत विचार। आगामी त्योहारों को लेकर बाजार में आने-जाने वालों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए शहर के प्रमुख स्थानों पर एसपी ट्रैफिक ने रुट डायवर्जन को लेकर रणनीति तैयार की है, जिसको लेकर जिले में 23 अक्टूबर से रुट डायवर्जन किया जाएगा। ये भी पढ़ें- बरेली: हर जिले को …
बरेली, अमृत विचार। आगामी त्योहारों को लेकर बाजार में आने-जाने वालों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए शहर के प्रमुख स्थानों पर एसपी ट्रैफिक ने रुट डायवर्जन को लेकर रणनीति तैयार की है, जिसको लेकर जिले में 23 अक्टूबर से रुट डायवर्जन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: हर जिले को बनाया जाएगा निर्यात हव, तैयारियों में लगा वाणिज्य एंव कर मंत्रालय- अनुप्रिया पटेल
23 अक्टूबर धनतेरस व सोमवार को दीपावली और 26 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा व 27 अक्टूबर को भैया दूज का पर्व है। जिसमें काफी संख्या में बाजारों में भीड़ को देखते हुए आटो-रिक्शा व ई-रिक्शा का कुतुबखाना की तरफ से 18 अक्टूबर की सुबह सात बजे से 27 अक्टूबर को रात नौ बजे तक रहेगा।
इन वाहनों को चौपुला चौराहा, चौकी चौराहा, कार बाजार तिराहा, इसाईयों की पुलिया, साहू गोपीनाथ तिराहा, कोहाड़ापीर बैरियर, किला कांसिग, अयूब खां चौराहा, पटेल चौक से सिकलापुर चौराहे तक इस व्यवस्था को लागू किया गया है।
ये भी पढ़ें- बरेली कॉलेज में रंगरलियां मनाते पकड़े गए युवक-युवती, चीफ प्रॉक्टर के पास पहुंचा मामला