बरेली कॉलेज में लगा प्रशिक्षण स्वरोजगार कैंप, पांच दिन चलेगा ट्रेनिंग प्रोग्राम
बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में आज से खादी ग्रामोद्योग आयोग, भारत सरकार के बहुउद्देश्यीय प्रशिक्षण केंद्र हल्द्वानी, उत्तराखंड द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना, छात्र इकाई-प्रथम बरेली कॉलेज के सहयोग से स्वरोजगार हेतु बरेली कॉलेज, बरेली में पांच दिवसीय मधुमक्खी पालन एवं शहद उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके उद्धाटन मुख्य अतिथि आंवला सांसद …
बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में आज से खादी ग्रामोद्योग आयोग, भारत सरकार के बहुउद्देश्यीय प्रशिक्षण केंद्र हल्द्वानी, उत्तराखंड द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना, छात्र इकाई-प्रथम बरेली कॉलेज के सहयोग से स्वरोजगार हेतु बरेली कॉलेज, बरेली में पांच दिवसीय मधुमक्खी पालन एवं शहद उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके उद्धाटन मुख्य अतिथि आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने किया।
ये भी पढ़ें:-बरेली: फीकी रहेगी आशा कार्यकत्रियों की इस बार की दीवाली, नहीं मिला लंबे समय से भुगतान
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आंवला लोकसभा के सांसद श्री धर्मेंद्र कश्यप जी रहे उन्होंने प्रतिभागियों, छात्र-छात्राओं व स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में लोकल फॉर वोकल अभियान चलाया जा रहा है। इसलिए सभी प्रतिभागी देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए स्थानीय स्तर पर इस प्रकार के रोजगार को अपनाएं तथा स्वयं के साथ-साथ समाज के आर्थिक स्थिति को सवारें,उन्होंने कहा कि वह बरेली कॉलेज बरेली में विशेष स्वरोजगार योजनाओं के लिए भारत सरकार के प्रमुख सचिव सूक्ष्म लघु उद्योग से चर्चा करेंगे।
उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक ओमवीर सिंह ने कहा कि आज भारत स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ रहा है इसलिए हम सभी को पढ़ाई के साथ साथ स्वरोजगार के दृष्टिकोण को भी अपनाना होगा उन्होंने बताया है कि बरेली में छात्र-छात्राओं द्वारा नारियल पानी का व्यवसाय भी कि जा रहा है जिसमें बहुत ही अच्छा मुनाफा प्राप्त होता है।
इसी प्रकार मधुमक्खी पालन व्यवसाय भी कम लागत में अधिक मुनाफे का व्यवसाय है सभी प्रतिभागियों को इस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए विशिष्ट अतिथि व खादी ग्रामोद्योग आयोग प्रशिक्षण केंद्र हल्द्वानी के निदेशक प्रो.संजीव राय ने संस्थान द्वारा कराए जाने वाले विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण पर प्रकाश डाला तथा बताया कि प्रतिभागी किस प्रकार से मधुमक्खी पालन व्यवसाय को आसानी से अपने कैरियर का एक माध्यम बना सकते हैं
कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ.राजीव यादव, कार्यक्रम अधिकारी व सहायक प्रोफेसर, वनस्पति शास्त्र, बरेली कॉलेज बरेली ने 5 दिन तक चलने वाले संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा सभी अतिथियों तथा प्रतिभागियों के समक्ष प्रस्तुत की तथा सभी का आभार जताया।
कार्यक्रम के दौरान डॉ.सत्येंद्र यादव, डॉ. राजेंद्र सिंह, डॉ. रविंद्र बंसल, डॉ. यशार्थ गौतम, सतीश यादव, आलोक शर्मा, अमृतेश कुमार, चंद्र प्रकाश शर्मा, प्रकाश आर्य, अनमोल शंखधर, मोहम्मद समीर, अखिल प्रताप सिंह, विनोद कुमार, हर्षित शर्मा, अनुराधा, उमेश, अजय कुमार, शाहबाज खान, मुनेंद्र कुमार, आर्य, अंकित सिंह परमार, संजीव कुमार, आंचल राठौर, रामसेवक, लव कुश, मनीष कुमार, संदीप इत्यादि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:-बरेली: डेंगू-मलेरिया से निपटने को स्वास्थ विभाग तैयार, बनाया गया अलग वार्ड