रुद्रपुद: बैंक की फर्जी एनओसी दिखा बेच दिया ऋण पर लिया मकान

रुद्रपुर, अमृत विचार। बैंक की फर्जी अनापत्ति प्रपत्र तैयार कर दपंति ने एक व्यक्ति को बैंक से ऋण लिए एक मकान को बेच दिया। जिसके एवज में 13.81 लाख रुपये भी हड़प लिये। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दपंति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। परमजीत सिंह निवासी शांति विहार कालोनी ने शिकायती …

रुद्रपुर, अमृत विचार। बैंक की फर्जी अनापत्ति प्रपत्र तैयार कर दपंति ने एक व्यक्ति को बैंक से ऋण लिए एक मकान को बेच दिया। जिसके एवज में 13.81 लाख रुपये भी हड़प लिये। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दपंति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

परमजीत सिंह निवासी शांति विहार कालोनी ने शिकायती पत्र में बताया कि जसवीर कौर और जजविंदर सिंह ग्राम सैजना किच्छा निवासी से वह 2018 में मिला था। जजविंदर सिंह प्रोपर्टी डीलिंग का काम करता है। उसने सिटीवन कॉलोनी ग्राम भूरारांनी में दो भूखंड दिखाए और बताया कि उसने बैंक ऑफ बडौदा से लोन ले रखा है। लेकिन, कुछ आर्थिक परेशानी होने के कारण वह मकान विक्रय करना चाहता है। जिस पर पीड़ित ने ऋण वाले मकान को खरीदने में एतराज जताया। जिस पर जजविंदर ने कहा कि वह बैंक का ऋण चुकता करके यह मकान जल्दी बेचना चाहता है। क्योंकि बैंक का ब्याज बढ़ रहा है।

पीड़ित ने बताया कि 6 जुलाई 2018 को जजविन्दर सिंह अपनी पत्नी जसवीर कौर के साथ उसके घर शांति विहार कॉलोनी आया और उसने कहा कि अपने मकान के ऋण का भुगतान कर दिया है और वह बैंक का एनओसी लेकर आया है। जिस पर बैंक ऑफ बड़ौदा की मोहर लगी थी। साथ ही किसी भी प्रकार के ऋण न होने की बात लिखी थी। दोनों पर विश्वास कर पीड़ित ने तयशुदा रकम 13.81 लाख रुपये मकान की रजिस्ट्री के दिन 10 जुलाई 2018 को अदा कर अपने नाम से मकान की रजिस्ट्री करा ली।

पीड़ित ने बताया कि मार्च 2021 के द्वितीय सप्ताह में बैंक ऑफ बड़ौदा के हल्द्वानी के एक कर्मचारी ने फोन कर बताया कि इस मकान पर जसवीर कौर ने लगभग 12 लाख रुपये का ऋण ले रखा है, जिसका चुकता नहीं किया। इसलिए मकान की नीलामी की जायेगी। इस पर पीड़ित ने बैंक ऑफ बड़ौदा रुद्रपुर के प्रबंधक को जसवीर कौर एवं जजविन्दर सिंह द्वारा बैंक से जारी 6 जुलाई 2018 का ऋण अनापत्ति प्रपत्र दिखाया तो बैंक मैनेजर ने स्पष्ट रूप से यह कह दिया कि इस प्रकार का अनापत्ति प्रमाण पत्र बैंक से जारी नहीं होता है। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर कोर्ट की शरण ली।

ताजा समाचार

अलीगढ़: क्रिकेट मैच के दौरान विवाद के बाद हिंसक झड़प, महिलाओं समेत आठ लोग घायल
शाहजहांपुर: बरेली मोड़ से राजघाट तिराहा तक चलेगा 156 चिन्हित ई-रिक्शा, गैर-चिन्हित पर होगी कार्रवाई
बहराइच: नगर पंचायत अध्यक्ष और हिस्ट्रीशीटर पति के विरुद्ध सभासदों ने दिया धरना, डीएम और एसपी से की गिरफ्ताती की मांग, लगाया यह आरोप
शाहजहांपुर में बकाया बिल जमा न करने पर 65 कनेक्शन काटे, छोटे बकायेदारों को दी चेतावनी
शर्मानाक: दहेज में नहीं मिली कार तो इच्छा के विरुद्ध पति ने बनाया अप्राकृतिक संबंध, पेट पर लात मारकर की भ्रूण हत्या, केस दर्ज
22 मार्च से हो रहा IPL 2025 का आगाज, नए नियमों और नए कप्तानों पर होगी नजर...बारिश न कर दे KKR vs RCB मैच का मजा किरकिरा?