हमीरपुर: ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर मजदूर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

हमीरपुर: ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर मजदूर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

हमीरपुर। कानपुर क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 26 लोगों की मौत के बाद मुख्यमंत्री ने इस पर सफर करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी, लेकिन पुलिस इस पर रोक लगाने के प्रयास नहीं कर रही है। शनिवार को ऐसी ही एक दुर्घटना ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर मजदूर की मौत हो गई। …

हमीरपुर। कानपुर क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 26 लोगों की मौत के बाद मुख्यमंत्री ने इस पर सफर करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी, लेकिन पुलिस इस पर रोक लगाने के प्रयास नहीं कर रही है। शनिवार को ऐसी ही एक दुर्घटना ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर मजदूर की मौत हो गई। बिवांर थानाक्षेत्र के भरसवां गांव निवासी गोली (45) पुत्र बच्चा अनुरागी की शनिवार तड़के ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक के भाई बालकिशन ने बताया कि सुबह लगभग नौ बजे सभी लोग गांव निवासी बच्चा के ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर तिल की कटाई करने जा रहे थे। बताया ट्राली में उसके साथ मृतक की पत्नी गीता और उसकी दो पुत्रियां भी बैठीं थीं, वहीं रास्ते में जाते समय उनका भाई भी मिल गया, जो गांव के मुकेश कुशवाहा के पेड़ काटने जा रहा था, वह भी उसी ट्रैक्टर ट्राली के टूलबॉक्स में बैठ गया।

बताया कि रास्ता खराब होने और ट्रैक्टर की गति तेज से वह गिर गया। उसके सिर पर ट्रॉली का पहिया चढ़ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घर के मुखिया की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मचा है। मृतक के पिता ने थाना बिवांर में घटना की सूचना दी।

जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया गया कि मृतक के दो पुत्रियां शादी के लायक व दो छोटे पुत्र हैं। पिता के नाम मात्र सात बीघे कृषि भूमि है जिसमें पांच भाई हिस्सेदार हैं। मृतक ही मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: छात्र की मौत पर बोले ग्रामीण- न्याय न मिला तो फिर सड़क पर उतरेंगे