बहराइच: छात्र की मौत पर बोले ग्रामीण- न्याय न मिला तो फिर सड़क पर उतरेंगे

बहराइच: छात्र की मौत पर बोले ग्रामीण- न्याय न मिला तो फिर सड़क पर उतरेंगे

बहराइच। सिटी मांटेसरी स्कूल में झूला के नीचे दबकर मृत मासूम छात्र के गांव के लोग नाराज हैं। शनिवार को गांव के लोगों ने बैठक की। सभी ने कहा कि यदि स्कूल प्रबंधन की गिरफ्तारी और मुआवजा नहीं मिला तो सभी सड़क पर उतरने को विवश होंगे। जिले के सुजौली में क्षेत्र के ग्राम विशुनापुर …

बहराइच। सिटी मांटेसरी स्कूल में झूला के नीचे दबकर मृत मासूम छात्र के गांव के लोग नाराज हैं। शनिवार को गांव के लोगों ने बैठक की। सभी ने कहा कि यदि स्कूल प्रबंधन की गिरफ्तारी और मुआवजा नहीं मिला तो सभी सड़क पर उतरने को विवश होंगे। जिले के सुजौली में क्षेत्र के ग्राम विशुनापुर निवासी प्रतीक शहर के सिटी मांटेसरी स्कूल में कक्षा दो में पढ़ रहे थे।

गुरुवार को स्कूल में झूला गिरने से उसके नीचे दबकर प्रतीक समेत दो नन्हे छात्रों की मौत हो गई थी। शुक्रवार को गम के बीच छात्र का अंतिम संस्कार हुआ। शनिवार को गांव के लोगों से बैठक की। जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मृतक के चाचा ने कहा कि पुलिस मुकदमा दर्ज करने की बात कह रही है।

लेकिन किस धारा में कितने लोगों के विरुद्ध दर्ज हुआ, यह अभी पुलिस नहीं बता रही है। ऐसे में न्याय मिलने की उम्मीद धूमिल हो रही है। सुरेश ने कहा कि छात्र के पिता का फूस का मकान बना हुआ है। जिला प्रशासन आवास के साथ परिवार को मुआवजा दिलाए। इस दौरान काफी संख्या में महिला और पुरुष मौजूद रहे। साथ ही आंदोलन की चेतावनी दी।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: बाइक और पिकअप में भिड़ंत, पेट का एग्जाम देने जा रहे छात्र की मौत, दूसरा घायल

ताजा समाचार