मुरादाबाद: एक लाख रुपए का इनामी खनन माफिया जफर अली पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

मुरादाबाद: एक लाख रुपए का इनामी खनन माफिया जफर अली पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

मुरादाबाद, अमृत विचार। उत्तराखंड के भरतपुर गांव में तीन दिन पूर्व मुरादाबाद पुलिस पर फायर झोंक फरार खनन माफिया जफर अली शनिवार को सुबह पाकबड़ा पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वाहन चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में जफर पुलिस की गोली से घायल हो गया। उसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। वरिष्ठ पुलिस …

मुरादाबाद, अमृत विचार। उत्तराखंड के भरतपुर गांव में तीन दिन पूर्व मुरादाबाद पुलिस पर फायर झोंक फरार खनन माफिया जफर अली शनिवार को सुबह पाकबड़ा पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वाहन चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में जफर पुलिस की गोली से घायल हो गया। उसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

खनन माफिया जफर अली।
खनन माफिया जफर अली।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि उत्तराखंड के भरतपुर गांव में 12 अक्टूबर की शाम चकमा देकर फरार हुए जफर की तलाश पुलिस लगातार कर रही थी। बीते 3 दिनों से पूरे जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। खासकर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस वाहनों की सघन जांच में जुटी थी।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : यूपी पुलिस का टॉप मोस्ट वांटेड बनने की राह पर खनन माफिया जफर

शनिवार को सुबह पाकबड़ा थाना प्रभारी मोहित चौधरी दिल्ली रोड पर दल बल के साथ वाहनों की तलाशी ले रहे थे। तभी एक चार पहिया वाहन को पुलिस ने रोकने की कोशिश की। पुलिस को देख चालक ने वाहन कैल्सा रोड पर मोड़ लिया।

मुरादाबादः 1 लाख का इनामी 'जफर' गिरफ्तार, एनकाउंटर में पुलिस ने धर दबोचा
संदेह के आधार पर पुलिस ने वाहन का पीछा किया। तब कार चालक ने तमंचे से पुलिस पर फायर झोंकने की कोशिश की। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। वाहन से उतरकर भागने की कोशिश में पुलिस की गोली कार चालक के पैर में लगी।

कार चालक की पहचान जफर अली निवासी ग्राम नाखूनका थाना डिलारी के रूप में हुई। जफर की गिरफ्तारी पर महज एक दिन पहले बरेली जोन के एडीजी राजकुमार ने एक का इनाम घोषित किया था। जफर व उसके 19 साथियों पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है। जफर व उसके साथी खनन के काले कारोबार में लिप्त है। जफर व उसके गुर्गों पर ठाकुरद्वारा के उप जिलाधिकारी को बंधक बनाकर उनसे अभद्रता करने का भी आरोप है।

ये भी पढ़ें : SSP मुरादाबाद ने यूके पुलिस को दिखाया आईना, जानें क्या है पूरा मामला