रुद्रपुर: कुंडा मुठभेड़ को लेकर पुलिस बनाएगी क्राइम सीन का नक्शा

रुद्रपुर: कुंडा मुठभेड़ को लेकर पुलिस बनाएगी क्राइम सीन का नक्शा

रुद्रपुर, अमृत विचार। काशीपुर के कुंडा मुठभेड़ को लेकर पुलिस क्राइम सीन का नक्शा बनाकर जांच करेगी। साथ ही पुलिस मामले में पोस्टमार्टम, बैलेस्टिक व फांरेसिंक रिपोर्ट का सहारा भी लेगी। मामले की जांच के लिए काशीपुर कोतवाल मनोज रतूड़ी को विवेचक बनाया गया है। मामले की जांच एसपी क्राइम अभय सिंह की देखरेख में …

रुद्रपुर, अमृत विचार। काशीपुर के कुंडा मुठभेड़ को लेकर पुलिस क्राइम सीन का नक्शा बनाकर जांच करेगी। साथ ही पुलिस मामले में पोस्टमार्टम, बैलेस्टिक व फांरेसिंक रिपोर्ट का सहारा भी लेगी। मामले की जांच के लिए काशीपुर कोतवाल मनोज रतूड़ी को विवेचक बनाया गया है। मामले की जांच एसपी क्राइम अभय सिंह की देखरेख में होगी।

12 अक्टूबर को मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा पुलिस खनन माफिया जफर की तलाश में थी। पुलिस ने उसकी घेराबंदी की तो उसने एसओजी टीम पर फायर झोंक दिया। आरोपी का पीछा करते पुलिस उत्तराखंड के कुंडा पहुंच गई। आरोपी एक घर में छुप गया। एसओजी टीम ने वहां दबिश दी। इस दौरान फायरिंग भी हो गई और उसमें ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की गोली लगने से मौत हो गई, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि मामले की जांच निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ की जा रही है। मामले में पुलिस जांच के लिए क्राइम सीन का नक्शा भी तैयार करेगी, जिससे उस समय वहां क्या माहौल बना व क्या हुआ, इसका पता लगाया जा सके। जिसको लेकर पुलिस घटना के शामिल यूपी पुलिस के जवानों से भी पूछताछ करेगी।

ताजा समाचार