रामपुर : पत्नी को गोली से उड़ाने वाला हिस्ट्रीशीटर पंजाब से गिरफ्तार

रामपुर : पत्नी को गोली से उड़ाने वाला हिस्ट्रीशीटर पंजाब से गिरफ्तार

रामपुर/बिलासपुर, अमृत विचार। डिबडिबा गांव में पत्नी को गोली से उड़ाने वाले हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बुधवार को बिलासपुर पहुंचे एसपी ने आरोपी को अगले 24 घंटे में गिरफ्तार करने का दावा किया था। बिलासपुर के डिबडिबा निवासी जयदीप ने सोमवार रात को नशे में उसका …

रामपुर/बिलासपुर, अमृत विचार। डिबडिबा गांव में पत्नी को गोली से उड़ाने वाले हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बुधवार को बिलासपुर पहुंचे एसपी ने आरोपी को अगले 24 घंटे में गिरफ्तार करने का दावा किया था।

बिलासपुर के डिबडिबा निवासी जयदीप ने सोमवार रात को नशे में उसका अपनी पत्नी मनदीप कौर से विवाद हो गया था। जिसके बाद गुस्साए जयदीप ने तमंचे से मनदीप को दो गोलियां मार दी थी। एक गोली सिर में,और दूसरी गोली उसके पेट में लगी थी। गोली लगते ही मनदीप की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही जयदीप फरार हो चुका था।

तब से पुलिस की पांच टीमें उसकी तलाश कर रही थी। मामले में उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने रुद्रपुर में भी के कई संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी थी। मगर आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया था। बुधवार को पुलिस अधीक्षक ने 24 घंटे के बाद आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार करने के बाद थाने ले आई। जहां पुलिस उसको थाने ले आई। हांलाकि पुलिस अभी तक गिरफ्तारी नहीं दिखा रहीं है।

ये भी पढ़ें:- बांदा: जानलेवा साबित हो रही संक्रामक बीमारियां, बुखार से महिला ने दम तोड़ा