बरेली: एकल उपयोग प्लास्टिक व ई-कचरा किया गया एकत्रित, 31 अक्टूबर तक चलेगा अभियान

बरेली, अमृत विचार। बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई- प्रथम, बरेली कॉलेज, बरेली द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डॉ.राजीव यादव के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान-2 (क्लीन इंडिया 2) के तहत एकल उपयोग प्लास्टिक, ई-कचरा बरेली कॉलेज परिसर से एकत्रित किया गया। 31 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान की शुरुआत शहीद पार्क स्थित राष्ट्रपिता महात्मा …
बरेली, अमृत विचार। बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई- प्रथम, बरेली कॉलेज, बरेली द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डॉ.राजीव यादव के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान-2 (क्लीन इंडिया 2) के तहत एकल उपयोग प्लास्टिक, ई-कचरा बरेली कॉलेज परिसर से एकत्रित किया गया। 31 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान की शुरुआत शहीद पार्क स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा से की गई।
ये भी पढ़ें- बरेली: एनसीसी के लिए बालिकाओं का हुआ चयन
अभियान के दौरान स्वयंसेवकों ने भाभा पार्क, शहीद पार्क तथा शेष महाविद्यालय परिसर से 20 किलो एकल उपयोग की गई। प्लास्टिक और ई-कचरा एकत्रित किया, जिसके बाद एकत्रित प्लास्टिक और ई-कचरा नगर निगम को जमा किया गया। यह अभियान स्वयंसेवकों द्वारा 31 अक्टूबर तक नियमित रूप से चलाया जाएगा, जिसमें परिसर व मलिन बस्तियों से एकल उपयोग प्लास्टिक और ई-कचरे का संग्रहण एवं निपटान किया जाएगा। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अमृतेश कुमार, आलोक शर्मा, आदर्श कुमार, भूपेंद्र प्रकाश आर्य इत्यादि स्वयंसेवक मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: प्रधानों की मदद से ट्राली में सफर पर लगाई जाएगी रोक