हमीरपुर: अज्ञात शव की बिजली मिस्त्री के रूप में हुई शिनाख्त

हमीरपुर: अज्ञात शव की बिजली मिस्त्री के रूप में हुई शिनाख्त

हमीरपुर, अमृत विचार। पिछले छह अक्टूबर को हाईवे पर सड़क हादसे में हुई अज्ञात व्यक्ति के कपड़ों व जूतों से परिजनों ने शिनाख्त की है। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मचा है। मौदहा कस्बे के बाहर से निकले नेशनल हाईवे पर बीते छह अक्तूबर को सड़क हादसे में एक व्यक्ति को एक अज्ञात वाहन बुरी …

हमीरपुर, अमृत विचार। पिछले छह अक्टूबर को हाईवे पर सड़क हादसे में हुई अज्ञात व्यक्ति के कपड़ों व जूतों से परिजनों ने शिनाख्त की है। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मचा है। मौदहा कस्बे के बाहर से निकले नेशनल हाईवे पर बीते छह अक्तूबर को सड़क हादसे में एक व्यक्ति को एक अज्ञात वाहन बुरी तरह कुचलता हुआ निकल गया था। पुलिस ने सड़क से किसी तरह मांसपेशियां समेटी थी।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद मोर्चरी में रखवा दिया था। बीते मंगलवार को मौदहा कस्बे के मोहल्ला हैदरिया निवासी अंजुमबानो ने पति सरताज उद्दीन उर्फ बाबू की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बताया कि बाबू बिजली का मिस्त्री था और कस्बे के राठ तिराहे पर पीराबाबा पुत्र टिन्नी के प्लाट में काम करने बीते छह अक्तूबर को गया था, इसके बाद उसका कोई अता पता नहीं है। जबकि सभी जगह रिश्तेदारों में तलाश की गई है।

पुलिस ने मृतक के कपड़े और जूते परिजनों को दिखाए। तब परिजनों ने मृतक की शिनाख्त सरताज उद्दीन उर्फ बाबू पुत्र सिराजुद्दीन के रूप में की है। मृतक अपने पीछे पत्नी सहित दो पुत्र छोड़ गया है।पुलिस ने बताया कि 6 अक्तूबर को रात्रि 10 बजे अज्ञात वाहन से अज्ञात व्यक्ति की टक्कर लगने से मृत्यु हुई थी शव को मोर्चरी हमीरपुर में रखवाया गया था। पुलिस ने शव की पहचान के बाद पंचायतनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें… हमीरपुर: श्रीराम उत्सव सेवा समिति का प्रयास लाया रंग, कोतवाली परिसर के ध्वस्त कुएं के निर्माण को हुआ भू-पूजन

ताजा समाचार

कानपुर में आवारा कुत्तों के दौड़ाने पर स्कूटी से गिरी योगा टीचर: सिर में चोट लगने से मौत
प्रयागराज : महाकुंभ में यति के कैंप से पकड़ा गया गैर-समुदाय का युवक
महाकुंभ 2025 : शाही स्नान के बाद आया हार्ट अटैक, NCP-SP गुट के नेता की मौत
Prayagraj News : शारीरिक संबंधों की नैतिकता से परिचित महिला द्वारा प्रतिरोध के अभाव में बना संबंध अवैध नहीं
'तीन प्रमुख युद्धपोतों के नौसेना में शामिल होने से दुनिया में बढेगा भारत का कद', PM मोदी कल देश को समर्पित करेंगे युद्धपोत
Prayagraj News : शिवलिंग के विवादित पोस्टर मामले में फैशन मॉडल ममता राय के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई पर रोक