हमीरपुर: श्रीराम उत्सव सेवा समिति का प्रयास लाया रंग, कोतवाली परिसर के ध्वस्त कुएं के निर्माण को हुआ भू-पूजन

हमीरपुर: श्रीराम उत्सव सेवा समिति का प्रयास लाया रंग, कोतवाली परिसर के ध्वस्त कुएं के निर्माण को हुआ भू-पूजन

हमीरपुर, अमृत विचार। जिले के मौदहा कोतवाली के निकट सार्वजनिक कुएं को पहले पुलिस ने अपने परिसर में कर लिया। जर्जर होने पर पूर्व जिलाधिकारी संध्या तिवारी ने इसे नगर पालिका परिषद से नव निर्माण कराकर आदर्श कुंआ बनवाया। पुरातन व सार्वजनिक कुएं में भारी वर्षा के बीच पेड़ गिरने से कुआं क्षतिग्रस्त हो गया …

हमीरपुर, अमृत विचार। जिले के मौदहा कोतवाली के निकट सार्वजनिक कुएं को पहले पुलिस ने अपने परिसर में कर लिया। जर्जर होने पर पूर्व जिलाधिकारी संध्या तिवारी ने इसे नगर पालिका परिषद से नव निर्माण कराकर आदर्श कुंआ बनवाया। पुरातन व सार्वजनिक कुएं में भारी वर्षा के बीच पेड़ गिरने से कुआं क्षतिग्रस्त हो गया था। जिस पर पुलिस ने कुएं को बंद कर दिया।

इससे आक्रोशित हो श्रीराम उत्सव सेवा समिति ने संज्ञान में लेकर समाज के सहयोग से शासन प्रशासन को सूचना दी। पमांग की कि यह पुरातन कुआं है और इसका प्रयोग पेयजल एवं कुआं पूजन के लिए किया जाता है। अधिकारियों ने समिति के सदस्यों की बात मानते हुए व सर्व समाज की सहमति से कुएं का पुनः निर्माण और सौंदर्यीकरण का कार्य पुनः प्रारंभ कराया। सीओ विवेक कुमार ने कुएं के निर्माण व संरक्षण की समिति में आशीष गुप्ता, मनोज त्रिपाठी, ऋषभ गुप्ता और आशीष सिंह को रखा गया।

कुएं का भूमि पूजन कर निर्माण का कार्य आज प्रारंभ हुआ। ऋषभ गुप्ता ने कहा कि श्रीराम उत्सव सेवा समिति हमेशा प्रशासन का पूर्ण रुप से सहयोग करेगी। कुएं के भूमि पूजन के दौरान नीरज अनुरागी, विनायक गरोसा, ऋषभ गुप्ता, आशीष, अनूप सिंह और प्रखर सोनी, हर्षित शिवहरे, नितिन ओमर व नयन ओमर व 30 से अधिक सनातनी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-हमीरपुर: छुट्टा मवेशियों से नहीं हो पा रही फसलों की सुरक्षा, किसानों ने उठाई ये मांग

ताजा समाचार

नैनीताल: हाईकोर्ट ने हत्याभियुक्त की फांसी की सजा को बदला
बहराइच: मकान में सेंध लगाकर हजारों की चोरी, चोरों ने पीछे से घर में लगाया सेंध
राष्ट्रीय डेंगू दिवस : मुरादाबाद में तीन साल में मिले 3096 डेंगू संक्रमित रोगी, पर्याप्त नहीं नियंत्रण के उपाय 
बाराबंकी पहुंचे पीएम मोदी, अखिलेश पर कसा तंज, कहा- समाजवादी शहजादे का दिल ही टूट गया...बस आंसू नहीं निकले
देश के संरक्षित वन क्षेत्रों में पीलीभीत बाघ मित्र मॉडल की गूंज, अमानगढ़ टाइगर रिजर्व समेत पांच सेंचुरी में हो चुका है लागू
पीलीभीत: टनकपुर हाईवे पर आसान नहीं रात का सफर, कदम-कदम पर हादसे का डर...सुधार कार्य में बरती लापरवाही बनी मुसीबत