बांदा: आकाशीय बिजली गिरने से महिला समेत दो की मौत

बांदा: आकाशीय बिजली गिरने से महिला समेत दो की मौत

बांदा, अमृत विचार। तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिर जाने से खेत में मवेशी चरा रही महिला की मौत हो गई। बारिश बंद होने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा तो मामले की जानकारी दी। इसी तरह नरैनी कोतवाली क्षेत्र के पनगरा के समीप आकाशीय बिजली गिर जाने से एक युवक की …

बांदा, अमृत विचार। तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिर जाने से खेत में मवेशी चरा रही महिला की मौत हो गई। बारिश बंद होने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा तो मामले की जानकारी दी। इसी तरह नरैनी कोतवाली क्षेत्र के पनगरा के समीप आकाशीय बिजली गिर जाने से एक युवक की मौत हो गई। अस्पताल पहुंचे परिजनों ने उसकी शिनाख्त की। पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।

बदौसा थाना क्षेत्र के भुसासी गांव निवासी मुन्नी देवी (59) पत्नी राजकुमार सोमवार की शाम खेत में मवेशी चरा रही थी। इसी बीच तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बारिश बंद होने के बाद खेत पहुंचे ग्रामीणों ने देखा तो मुन्नी देवी मृत पड़ी हुई थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजस्व अधिकारियों ने भी मौका मुआयना किया।

दूसरी घटना में नरैनी कोतवाली क्षेत्र के रिसौरा गांव के समीप आकाशीय बिजली गिर जाने से 45 वर्षीय युवक गंभीर रूप से झुलस गया। मौके पर पहुंचे राहगीरों ने देखा तो 108 एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने उसे उठाकर नरैनी सीएचसी में भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने देखने के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उसके पास मिली मोटरसाइकिल के नंबर पर इंटरनेट के माध्यम से सर्च किया। वह बाइक मृतक के बड़े बेटे राहुल तिवारी के नाम है। राहुल इन दिनो सूरत अहमदाबाद में रहकर काम करता है। खबर मिलते ही राहुल ने घटना की जानकारी अपने परिवार के अन्य लोगों को दी। तब जाकर परिजन नरैनी सीएचसी पहुंचे और शव की शिनाख्त धर्मेन्द्र तिवारी (45) पुत्र कल्लू तिवारी निवासी जारी थाना देहात कोतवाली के रूप में हुई।

परिजनों ने बताया कि धर्मेन्द्र अपने साढ़ू राजेश तिवारी के यहां पनगरा गांव गया था। शाम को वापस लौटते समय रिसौरा के पास अचानक बारिश होने लगी। वह वहीं पर पेड़ के किनारे खड़ा हो गया। तभी आकाशीय बिजली गिर जाने से उसकी मौत हो गई। मृतक 25 बीघे का काश्तकार था। वह अपने पीछे पत्नी के अलावा तीन बेटे छोड़ गया है। कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ये भी पढ़ें-अमरोहा: भूमि विवाद में दबंगों ने दंपत्ति को लाठी-डंडों से पीटा, मारपीट में चार घायल

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर