प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात

अमृत विचार, फर्रुखाबाद। 15 व 16 अक्तूबर को होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा को संपन्न कराने के लिए डीएम संजय कुमार सिंह ने 38 स्टेटिक और 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाने की तैयारी चल रही है। इस परीक्षा में 14736 अभ्यर्थी शामिल होंगे। 15 व 16 अक्तूबर को प्रथम …

अमृत विचार, फर्रुखाबाद। 15 व 16 अक्तूबर को होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा को संपन्न कराने के लिए डीएम संजय कुमार सिंह ने 38 स्टेटिक और 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाने की तैयारी चल रही है। इस परीक्षा में 14736 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

15 व 16 अक्तूबर को प्रथम पाली 10 से 12 और दूसरी पाली की 3 से पांच बजे तक परीक्षा होगी। 14736 अभ्यर्थियों के लिए जिले में 33 केंद्र बनाए गए हैं।

प्रत्येक केंद्र पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई। पांच अधिकारियों की रिवर्ज में स्टेटिक मजिस्ट्रेट पद पर ड्यूटी लगाई गई। 33 केंद्रों के लिए 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए। पांच सेक्टर मजिस्ट्रेट रिजर्व में रखे गए हैं। यह परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें :- एसएससी दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल 2022 भर्ती परीक्षा आज से, कानपुर से सबसे ज्यादा एक लाख उम्मीदवार